रांची: ईडी द्वारा जब्त BMW कार का रंग हेमंत सोरेन ने खुद पसंद किया था. ईडी को इस से संबंधित सबूत मिला है. इस मामले में धीरज साहू और भगवान दास होल्डिंग कंपनी के मालिक प्रेमनाथ अग्रवाल से पूछताछ हो चुकी है.
Highlights
ईडी ने 29 जनवरी को दिल्ली में शांति निकेतन में हेमंत सोरेन के आवास से BMW एक्स-7 कार जब्त की थी.
यह कार हरियाणा स्थित बर्ड ऑटोमोटिव नामक एजेंसी से खरीदी गयी थी.ईडी को सबूत मिला है कि 15 जनवरी 2021 को यह कार खरीदी गयी। इस कार का रंग पसंद करने हेमंत सोरेन खुद बर्ड ऑटोमोटिव गये थे. तब वह झारखंड के मुख्यमंत्री थे. वहां के कर्मचारियों ने हेमंत सोरेन के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं. ईडी ने संबंधित तस्वीरें भी हासिल कर ली हैं.
ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन के निर्देश पर ही कार को दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचाया गया था.
यह BMW कार कोलकता की शेल कंपनी भगवान दास होल्डिंग के नाम पर खरीदी गयी थी.
भगवान दास के ठिकानों पर इडी की छापेमारी के दौरान प्रेम नाथ अग्रवाल ने नोएडा के एक फ्लैट को अपना कार्यालय बताया था. इडी ने उस फ्लैट में छापा मारा था. जांच में जानकारी मिली कि यह फ्लैट सांसद धीरज साहू का है.