रांचीः ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस और नौकर के ठिकानों से मिले 35 करोड़ रुपए के बाद ईडी की कार्रवाई और भी तेज हो गई है। रोज मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कल ईडी की टीम अचानक झारखंड सचिवालय पहुंच गई और वहां पीएस संजीव लाल के ऑफिस में ईडी ने छापेमारी की।
500 के पुराने नोट बरामद किये हैं
ईडी की टीम पीएस संजीव लाल को अपने साथ लेकर सचिवालय पहुंची। उसके बाद ईडी की टीम ने वहां कई कागजात खंगाले। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को ऑफिस से 1.75 लाख रुपए बरामद किये हैं। इसके साथ ही ईडी को 500-500 के पुराने नोट वाले 28 हजार रुपए मिले हैं।
ये भी पढ़ें- ED Raid Big Update : सचिवालय में ईडी की दबिश के बाद सीएस, डीजीपी आमने-सामने…
ईडी को छापेमारी के दौरान संजीव लाल के ड्रॉवर से कुछ फाइलें और कागजात भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार यह फाइलें ट्रांस्फर पोस्टिंग और टेंडर कमीशन से संबंधित होने की बात सामने आ रही है।