संजय राउत के घर पर ईडी का छापा, शिवसेना सांसद बोले- जारी रहेगी लड़ाई

मुंबई : शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत के घर पर ईडी का छापा पड़ा है.

मुंबई के भांडुप स्थित घर पर छापेमारी हो रही है.

छापेमारी के बीच संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी.

मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा. जय महाराष्ट्र. झूठी कार्रवाई… झूठा सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा.

हिरासत में लिये जा सकते हैं शिवसेना सांसद

उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है.

राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाले में जांच के दायरे में हैं.

ईडी की टीम के पहुंचने के बाद संजय राउत के घर के बाहर

उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया है.

राउत के समर्थक जांच एजेंसी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

बालासाहेब की शपथ लेकर कही ये बात

संजय राउत ने एक और ट्वीट करते हुए ये साफ किया कि वो इस घोटाले से नहीं जुड़े हैं.

उन्होंने लिखा, “मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं. बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है. मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा.” इससे एक दिन पहले संजय राउत ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में अपनी गिरफ्तारी को लेकर अंदेशा जताया था. उन्होंने कहा था कि, मेरी गिरफ्तारी भी होती है तो पार्टी नहीं टूटेगी. उन्होंन कहा था कि, कुछ लोग भ्रम में जी रहे हैं और पार्टी तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

दादर और अलीबाग में संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है ईडी

उन्हें 1 जुलाई को हुई पूछताछ के बाद 20 और 27 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने वकीलों के जरिए सूचना भेजी कि संसद सत्र के कारण वह 7 अगस्त के बाद ही पेश हो सकते हैं. ईडी इस मामले में दादर और अलीबाग में राउत की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है.

इससे पहले ईडी का समन जारी होने पर राउत ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान का हवाला देते हुए पेशी के लिए और समय मांगा था. संजय राउत इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.

भाजपा का राउत पर निशाना

इस मामले पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि जांच के बाद फ्रॉड सामने आने पर ईडी पूछताछ के लिए बुलाती है. ईडी के पास राउत के खिलाफ सबूत हैं. इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. लेकिन राउत बार-बार जांच एजेंसी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. कदम ने आगे कहा कि राउत से ये अपेक्षा थी कि वे ईडी को जांच में सहयोग करेंगे. लेकिन वे प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का काम कर रहे हैं.

27 जुलाई को भी नहीं पेश हुए थे राउत

इससे पहले 27 जुलाई को ईडी ने मामले में राऊत को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा था, लेकिन भी राउत पेश नहीं हुए थे और उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी. लेकिन तब ईडी ने इसे स्वीकार नहीं किया था.

Patra Chawl Land Scam- न झुकेंगे ना शिवसेना छोड़ेंगे: संजय राउत 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img