ED Raid Update – ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम के यहां ईडी की छापेमारी के बाद ईडी की कार्रवाई और भी तेज हो गई है। दूसरे दिन भी ईडी ने पीएस संजीव लाल के करीबियों से जुड़ी 6 ठिकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान ईडी को ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के ठिकानों से 2.14 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया हैं। यह छापेमारी ठेकेदार के हटिया स्थित सिंह मोड़ के ठिकाने पर की गई। इसके अलावे भी कई ठिकानों से ईडी को अहम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद किया गया है।
इसके अलावे भी ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर राजकुमार उरांव के आईटीआई बस स्टैंड के पास स्थित आवास पर भी छापेमारी की है।
वहीं ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता संजय मुंडा के कांके स्थित आवास से ईडी को छापेमारी में 2.5 लाख कैश मिला है।
हालांकि इसकी अभी तक इसकी ईडी की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे अंदाजा जताया जा रहा है आगे और भी कई लोगों को ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ सकता है।
















