रांची: टेंडर कार्य आवंटन में कमीशन घोटाला मामले में ईडी पांच जुलाई को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम सहित तीनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी.
जिन तीन लोगों के खिलाफ एक साथ चार्जशीट दाखिल की जायेगी उनमें आलमगीर आलम उनके निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम शामिल हैं.
इनमें संजीव लाल व जहांगीर को ईडी ने छह मई को गिरफ्तार किया था, जबकि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई को गिरफ्तार किया था.
ईडी तीनों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटा रही है, इनसे जुड़े सहयोगियों, निवेशकों का ईडी बयान ले रही है. कमीशन की राशि से हाल के वर्षों में खरीदी गई सभी चल-अचल संपत्तियों को भी मनी लांड्रिंग एक्ट में ईडी जब्त करेगी. ईडी ने कुल 37.5 करोड़ रुपये नकदी जब्त की थी.