Desk. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन और सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा झटका दिया है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दोनों खिलाड़ियों की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच कर ली है। यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है।
1xBet सट्टेबाजी मामले में ED की कार्रवाई
ईडी की जांच में सामने आया है कि 1xBet, जो भारत में बिना वैध अनुमति के ऑनलाइन सट्टेबाजी चला रहा था, ने सोशल मीडिया और वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर अप्रत्यक्ष विज्ञापन देकर यूजर्स को लुभाया। कंपनी ने पैसे के लेन-देन को छिपाने के लिए हजारों फर्जी “म्यूल अकाउंट्स” बनाए थे। इन खातों के जरिए भारतीय यूजर्स से जमा रकम को पेमेंट गेटवे और हवाला नेटवर्क के जरिए विदेशों में ट्रांसफर किया जाता था।
कैसे जुड़ा क्रिकेटरों का नाम
जानकारी के अनुसार, शिखर धवन और सुरेश रैना ने विदेशी कंपनियों के साथ प्रमोशनल डील्स साइन की थीं, जो परोक्ष रूप से 1xBet नेटवर्क से जुड़ी थीं। इन डील्स के बदले उन्हें विदेशी माध्यमों से भुगतान किया गया, ताकि इसे वैध आय की तरह दिखाया जा सके। जांच में यह रकम अवैध सट्टेबाजी से कमाए गए पैसों से जुड़ी पाई गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
ED ने इस केस में चार पेमेंट गेटवे पर छापेमारी की, जिसमें 4 करोड़ रुपये से अधिक की रकम फ्रीज की गई। इसके अलावा, 60 बैंक अकाउंट सील किए गए और जांच में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की मनी ट्रेल सामने आई है। एजेंसी का कहना है कि जांच जारी है और आने वाले दिनों में अन्य बड़े नामों का खुलासा भी हो सकता है।
जांच की शुरुआत और पुलिस FIR
यह मामला कई राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज धोखाधड़ी और अवैध सट्टेबाजी की FIRs से शुरू हुआ था। उन्हीं मामलों के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया और जांच आगे बढ़ाई। जांच में विदेशी अकाउंट्स, संदिग्ध लेन-देन और हवाला नेटवर्क से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।
नोट- आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी ऑनलाइन बेटिंग साइट, ऐप या संदिग्ध प्रमोशनल ऑफर से दूर रहें। ऐसी गतिविधियां कानूनन अपराध हैं और देश की वित्तीय सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही हैं।
Highlights




































