रांची: झारखंड के CM हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर लेटर लिखा है. सूत्रों को हवाले से इस लेटर को खबर ये आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस लेटर के जरिये समन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से सवाल पूछा है.
Highlights
ईडी ने अपने लेटर में सीएम हेमंत सोरेन से पूछा है कि वे समन के बावजूद पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय क्यों नहीं पहुंच रहे हैं.

ईडी ने अपने इस लेटर का जवाब एक सप्ताह के भीतर CM हेमंत सोरेन को देने को कहा है.
वैसे ईडी के इस लेटर को लेकर अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.
इसे पढ़े : जमीन घोटाला में सुप्रीम कोर्ट से Hemant Soren को मिलेगी राहत या ED से…
जांच एजेंसियों को लेकर कैबिनेट में लिया गया फैसला
हलांकि ईडी के इस लेटर को लेकर अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं कई गई है. लेकिन साल की पहली कैबिनेट के जरिये जांच एजेंसियों के समन को लेकर झारखंड सरकार ने फैसला लिया था.

इस फैसले में ये कहा गया था कि राज्य के बाहर की जांच एजेंसियां अगर राज्य के अधिकारियों को समन भेजती है तो समन की जानकारी सबसे पहले राज्य के निगरानी विभाग को देनी होगी. फिर निगरानी विभाग जांच एजेंसियों के समन पर कानूनी परामर्श लेगा.
इसे पढ़े :INDI गठबंधन की बैठक में संयोजक पर आया प्रस्ताव, CM नीतीश ने ठुकराया
अगर ये समन है तो सीएम का रूख दिलचस्प होगा
ईडी के इस लेटर को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई लेकिन जिस तरह से झारखंड कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया, और अब ईडी का लेटर आया है, तो CM हेमंत सोरेन क्या करेंगे.
ईडी के लेटर पर पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन जाते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.