सीएम को ईडी का जवाब राजनीतिक वजहों से जारी नहीं हुआ समन

रांचीः  हेमंत सोरेन, झारखंड के मुख्यमंत्री, को जमीन घोटाले में जांच के लिए ईडी ने दूसरा समन भेजा है। समन के साथ-साथ, ईडी ने अपना जवाबी पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने पहले भेजे गए सीएम के पत्र का जवाब दिया है। इस बार, मुख्यमंत्री को 24 अगस्त को ईडी के दफ्तर में बुलाया गया है।

सीएम के द्वारा भेजे गए पत्र में उन्होंने केंद्र के इशारे पर राज्य सरकार को परेशान करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद ईडी ने समन जारी किया था। ईडी ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया है कि उन्हें राजनीतिक वजहों से समन नहीं जारी किया गया है, बल्कि जमीन घोटाले की जांच के दौरान आए तथ्यों के आधार पर ही यह कदम उठाया गया है।

इस मामले में, ईडी ने भानू प्रताप प्रसाद के मोबाइल से मिले दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी दी है, जो की 13 अप्रैल 2023 को हुई छापेमारी के दौरान मिले थे। इस मामले में रांची डीसी के आदेश पर बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी, और ईडी ने इसे ईसीआईआर दर्ज किया है।

 

Share with family and friends: