रांचीः ईडी (ED) के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन दी गई समय सीमा समाप्त हो गई। ईडी ने सीएम को दो दिन में पूछताछ के लिए समय और जगह बताने को कहा था। पर सीएम के द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई। इसके साथ ही अब पूछताछ की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है।
ईडी ने सीएम को सातवां समन भेजा था
मालूम हो कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में सातवां समन भेजा था। जिसके बाद सीएम को पूछताछ के लिए उचित समय और जगह बताने को कहा था। इसके लिए सीएम को दो दिन की समय दिया गया था।
ये भी पढ़ें-बाबाधाम में नए साल पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जबकि पूछताछ के लिए सात दिनों की मोहलत दी गई थी। जो कि 31 दिसंबर रविवार को खत्म हो गया। परंतु सीएम के तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई। जिसके बाद अब ईडी के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाने की संभावना जताई जा रही है।