पत्नी की बरामदगी के लिए पति खा रहा है दर-दर की ठोकरें, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पति ने कहा किसी के साथ चली गई है
साहेबगंज : पति और पत्नी का रिश्ता गाड़ी के दो धूरी की तरह होता है जो एक दूसरे के पूरक होते हैं। दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए एक दूसरे का सहयोग जरूरी है।
इसी सहयोग की बुनियाद पर कई ऐसे परिवार हैं जहां पति भारी मेहनत मजदूरी कर पत्नी को एक आशा के साथ उसके जीवन लक्ष्य तक ले जाता है।

इसी आशा के साथ शायद यूपी की ज्योति मौर्या को भी उसके पति ने अपने सफाईकर्मी होते हुए भी उसे सरकारी बड़े ओहदे के पद पर जाने में अपनी जिंदगी की कई खुशियां न्योछावर कर दी।
लेकिन बड़े पद पर आसीन होते ही पत्नी ज्योति मौर्या अपने सफाई कर्मी पति से दूर हो गई। यह मामला आज सोशल मीडिया पर चारों ओर छाया हुआ है।यूपी के ज्योति मौर्या का ये मामला
अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि साहेबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के बांझी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पति अपनी पत्नी के बरामदगी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।
कभी बिलख बिलख कर रो रहा है तो कभी आवेदन लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। पति का कहना है कि उसने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और एएनएम बनाया और अब पत्नी उसके साथ धोखेबाजी कर बेटे सहित लापता हो गई है।
गुरुवार को पत्नी की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाने साहेबगंज एसडीपीओ राजेंद्र दूबे के कार्यालय में पहुंचे।जहां पीड़ित पति कन्हाई पंडित ने बताया कि उसने वर्ष 2008 में बोरियो प्रखंड अंतर्गत तेलो बथान टोला गांव के राजकिशोर पंडित की पुत्री कल्पना कुमारी से विवाह किया था।
उससे उसको एक 10 वर्ष का पुत्र भी है। वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है। इसलिए मेहनत मजदूरी करने के साथ साथ ट्रैक्टर चलाने का कार्य किया करता था। उसकी पत्नी कल्पना मैट्रिक तक पढ़ी लिखी थी और घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उसकी पत्नी ने उससे कहा कि उसको पढ़ाई करवा दीजिए।
उसने अपनी पत्नी कल्पना को बोरियो कॉलेज से पहले इंटर की पढ़ाई पूरी करवाई फिर कर्ज लेकर उसने जमशेदपुर में एएनएम का प्रशिक्षण भी दिलवा दिया। इस दौरान उस पर काफी कर्ज हो गया, तब वे अपनी पत्नी के कहने पर ही कमाने के लिए गुजरात चला गया।
वहीं उसकी पत्नी कल्पना साहेबगंज के झूमावती अस्पताल में एएनएम की नौकरी कर ली। गुजरात से ही कमा कमा कर उसने अपने कर्ज को खत्म करने के लिए पैसा भेजा करता था। इधर होली के पहले वह बांझी स्थित अपना घर लौटा तो पत्नी का हावभाव बदला बदला पाया।
पूछने पर पत्नी ने कहा कि अब वे मेरे साथ नहीं रहना चाहती है। तब मैं पत्नी को लेकर अपना ससुराल गया और सास-ससुर को इसकी जानकारी दी।
वहां से समझा-बुझाकर वापस लाया था।इस बीच 14 अप्रैल को पत्नी मायके जाने की बात कह कर घर से निकली और बेटा सहित लापता हो गई। इस बीच उसने अपनी पत्नी और बच्चे की काफी खोजबीन की। अपने ससुराल में भी जाकर पूछताछ की, लेकिन उन लोगों ने कुछ भी नहीं बताया।
मुझे पूरा यकीन है कि मेरी पत्नी कल्पना मुझे धोखा देकर किसी दूसरे प्रेमी के साथ रह रही है। इसकी जानकारी मेरे ससुराल वालों को भी है, लेकिन वे लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।
बताया कि मामले को लेकर उसने न्यायालय की शरण ली है और परिवाद भी दायर किया है। इसी क्रम में आज वे साहेबगंज एसडीपीओ से मिलने यहां आए हैं ताकि न्याय मिल सके और फरेबी पत्नी को उसकी धोखेबाजी की सजा।


