Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Chatra: CSP संचालक से दिनदहाड़े लूट, जांच में जुटी पुलिस

Chatra: जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। थाना से करीब पांच किलोमीटर दूर गोलकाबर गांव के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालक विकास कुमार से अपराधियों ने 70 हजार रुपए नगद, मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया।Chatra: CSP संचालक से दिनदहाड़े लूट मिली जानकारी के अनुसार, विकास कुमार अपने CSP केंद्र से रुपये लेकर बैंक की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद अपराधी मयूरहंड के जंगल की ओर...

विधानसभा चुनाव को लेकर DM व SP ने किया प्रेसवार्ता, बोले निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी 

विधानसभा चुनाव को लेकर DM व SP ने किया प्रेसवार्ता, बोले निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी  नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नवादा के समाहरणालय सभागार में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से होगा संपन्न - DM रवि प्रकाश जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने जानकारी दी कि नवादा सदर और रजौली अनुमंडल क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने स्पष्ट...

केबल चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 50 मीटर तार और हेक्सा ब्लेड बरामद

Bokaro: जिले के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में बीती रात केबल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 17 जुलाई को बीजीएच के समीप टॉवर से केबल चोरी की घटना पर सेक्टर-4 थाना कांड सेक्टर-78/2025 दर्ज किया गया था। घटना की जांच और अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही थी।पुलिस को सूचना मिली कि सिटी सेंटर स्थित नटखट के पास वाले टॉवर के पास दो व्यक्ति केबल चोरी के इरादे से आए हुए हैं और वहां की स्थिति का रेकी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई...

पढ़ा-लिखा कर पत्नी को बनाया एनएम , अब बेटा सहित हुई लापता

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पत्नी की बरामदगी के लिए पति खा रहा है दर-दर की ठोकरें, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

पति ने कहा किसी के साथ चली गई है

साहेबगंज : पति और पत्नी का रिश्ता गाड़ी के दो धूरी की तरह होता है जो एक दूसरे के पूरक होते हैं। दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए एक दूसरे का सहयोग जरूरी है।

इसी सहयोग की बुनियाद पर कई ऐसे परिवार हैं जहां पति भारी मेहनत मजदूरी कर पत्नी को एक आशा के साथ उसके जीवन लक्ष्य तक ले जाता है।

438 22Scope News

इसी आशा के साथ शायद यूपी की ज्योति मौर्या को भी उसके पति ने अपने सफाईकर्मी  होते हुए भी उसे सरकारी बड़े ओहदे के पद पर जाने में अपनी जिंदगी की कई खुशियां न्योछावर कर दी।

लेकिन बड़े पद पर आसीन होते ही पत्नी ज्योति मौर्या अपने सफाई कर्मी पति से दूर हो गई। यह मामला आज सोशल मीडिया पर चारों ओर छाया हुआ है।यूपी के ज्योति मौर्या का ये मामला

अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि साहेबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के बांझी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पति अपनी पत्नी के बरामदगी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

कभी बिलख बिलख कर रो रहा है तो कभी आवेदन लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। पति का कहना है कि उसने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और एएनएम बनाया और अब पत्नी उसके साथ धोखेबाजी कर बेटे सहित लापता हो गई है।

गुरुवार को पत्नी की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाने साहेबगंज एसडीपीओ राजेंद्र दूबे के कार्यालय में पहुंचे।जहां पीड़ित पति कन्हाई पंडित ने बताया कि उसने वर्ष 2008 में बोरियो प्रखंड अंतर्गत तेलो बथान टोला गांव के राजकिशोर पंडित की पुत्री कल्पना कुमारी से विवाह किया था।

उससे उसको एक 10 वर्ष का पुत्र भी है। वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है। इसलिए मेहनत मजदूरी करने के साथ साथ ट्रैक्टर चलाने का कार्य किया करता था। उसकी पत्नी कल्पना मैट्रिक तक पढ़ी लिखी थी और घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उसकी पत्नी ने उससे कहा कि उसको पढ़ाई करवा दीजिए।

उसने अपनी पत्नी कल्पना को बोरियो कॉलेज से पहले इंटर की पढ़ाई पूरी करवाई फिर कर्ज लेकर उसने जमशेदपुर में एएनएम का प्रशिक्षण भी दिलवा दिया। इस दौरान उस पर काफी कर्ज हो गया, तब वे अपनी पत्नी के कहने पर ही कमाने के लिए गुजरात चला गया।

वहीं उसकी पत्नी कल्पना साहेबगंज के झूमावती अस्पताल में एएनएम की नौकरी कर ली। गुजरात  से ही कमा कमा कर उसने अपने कर्ज को खत्म करने के लिए पैसा भेजा करता था। इधर होली के पहले वह बांझी स्थित अपना घर लौटा तो पत्नी का हावभाव बदला बदला पाया।

पूछने पर पत्नी ने कहा कि अब वे मेरे साथ नहीं रहना चाहती है। तब मैं पत्नी को लेकर अपना ससुराल गया और सास-ससुर को इसकी जानकारी दी।

वहां से समझा-बुझाकर वापस लाया था।इस बीच 14 अप्रैल को पत्नी मायके जाने की बात कह कर घर से निकली और बेटा सहित लापता हो गई। इस बीच उसने अपनी पत्नी और बच्चे की काफी खोजबीन की। अपने ससुराल में भी जाकर पूछताछ की, लेकिन उन लोगों ने कुछ भी नहीं बताया।

मुझे पूरा यकीन है कि मेरी पत्नी कल्पना मुझे धोखा देकर किसी दूसरे प्रेमी के साथ रह रही है। इसकी जानकारी मेरे ससुराल वालों को भी है, लेकिन वे लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।

बताया कि मामले को लेकर उसने न्यायालय की शरण ली है और परिवाद भी दायर किया है। इसी क्रम में आज वे साहेबगंज एसडीपीओ से मिलने यहां आए हैं ताकि  न्याय मिल सके और फरेबी पत्नी को उसकी धोखेबाजी की सजा।

Related Posts

झारखंड के बरहेट में हुआ बड़ा हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर...

साहेबगंज:  झारखंड: झारखंड के बरहेट में दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत...

पूर्व विधायक ने अदा किया ईद की नमाज, मुल्क में अमन...

साहेबगंज:पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर ने अपने पैतृक गांव छोटा चांदपुर स्थित यतीमखाना ईदगाह में ईद उल अजहा की...

हेमलाल मुर्मू के भगवान बजरंगबली पर दिए विवादित बयान पर बीजेपी...

साहेबगंज: भाजपा छोड़कर हाल ही में झामुमो में शामिल हुए झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने हिंदू देवता बजरंगबली को...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel