लोहरदगाः जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिले में अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नेतृत्व में आज जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया. जहां हजारों की संख्या में लोगों ने जुलूस में शिरकत कर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनाई. हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर आज के दिन मुस्लिम धर्म में ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है. जिसमें जुलूस का आयोजन किया जाता है.
जिला में रूट के मुताबिक यह जुलूस हजरत बाबा दुखानसा दरगाह बड़ी मस्जिद से होकर पूरे शहर में जुलूस खुशियां मनाते हुए घूमती है. इसके बाद या जुलूस पुनः बड़ी मस्जिद पहुंचकर सामूहिक दुआ का आयोजन किया जाता है. जहां पूरे हिंदुस्तान में अमन अमन चैन भाईचारा और लोहरदगा में खासकर भाईचारा बना रहे और लोग इसी तरह हर पर्व को मिलकर मनाएं और देश की तरक्की की दुआ मांगी जाती है. इसके बाद यह जुलूस अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच जाता है.
इसी मौके पर लोहरदगा में आज जश्ने मोहम्मदी ईद मिलादुन्नबी खुशियों के साथ मनाया गया और साथ ही देश और लोहरदगा की तरक्की और भाईचारगी की दुआ की गई. वही ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पुलिस की मुस्तैदी देखी गई. पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा हर चौक चौराहे पर कड़ी निगरानी से सुरक्षा का व्यवस्था किया गया.
रिपोर्टः दानिश रज़ा