Desk. खबर महाराष्ट्र से है। यहां एक आयुध फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। इसमें कम से कम 8 लोग के मारे जाने की खबर है, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे है। यह धमाका महाराष्ट्र के भंडारा जिला में हुआ। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक धमाका फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ।
आयुध फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं घटना के बाद कई एम्बुलेंस और अग्निशामकों को घटनास्थल पर भेजा गया है। अग्निशमन विभाग के कर्मी, पुलिस अधिकारी, भूमि राजस्व अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को भी तैनात किया गया है।
हालांकि जिला अधिकारियों ने दावा किया कि अब तक कम से कम दो लोगों को बचाया गया है। फिलहाल विस्फोट का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच चल रही है।
Highlights