पटना : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश प्रवक्ता का एजाज अहमद का केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी के साथ जो जाती है वह सदाचारी हो जाता है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार जैसे ही बीजेपी ज्वाइन किया उनका सप्लीमेंट्री खत्म हो गया। आज लालू यादव और उनके परिवार को केंद्र सरकार तंग कर रही है।
बता दें कि लालू यादव की मुश्किलें फिर बढ़ने वाली हैं। दरअसल, सीबीआई को नई चार्जशीट पर लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत को सीबीआई ने बताया कि कथित नौकरी के बदले जमीन मामले में नए आरोप पत्र में राजद नेता लालू प्रसाद के खिलाफ गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। जांच एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गीतांजलि गोयल को बताया कि हालांकि तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट