Bihar Jharkhand News

छोटी ननद और भौजाई की शादी के बाद बड़ी ननद बनी विलेन

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

SAMASTIPUR : समस्तीपुर में छोटी ननद और भाभी की शादी की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि बड़ी ननद ने दुल्हन बनी छोटी बहन को किडनैप कर लिया. अब अपनी दुल्हन को नहीं पाकर भौजाई ने थाने में गुहार लगाई है. रोसड़ा थाना पर पहुंची शुभकला देवी ने बताया कि उनकी शादी 2013 में प्रमोद दास के साथ हुई थी, उनके दो बच्चे भी हैं. शादी के 10 साल बाद शुभ कला देवी को उनके अपने ही छोटी ननद सोनी से प्यार हो गया.

इसी बीच धीरे-धीरे प्यार इतनी गहरी हो गई कि ननद-भौजाई ने शादी का मन बना लिया. और 6 माह पूर्व ननंद-भौजाई ने आपस में शादी रचा ली. और पति-पत्नी की तरह रहने लगी चौंकाने वाली बात तो यह भी है कि इस शादी से पति प्रमोद दास भी खुश थे. और ऐसे शादी को जायज ठहराया. मगर इस शादी से प्रमोद दास के परिवार वालों में नाराजगी ही थी. इसी बीच बड़ी ननद उषा देवी अपनी भौजाई शुभ कला देवी के घर पहुंची और सोनी को लेकर चली गई.

छोटी ननद के लिए भौजाई ने रोसड़ा थाना में अपहरण का आवेदन दिया

जिसके बाद भौजाई ने पत्नी मान चुकी छोटी ननद को पाने के लिए अपनी बड़ी ननद उषा देवी पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए रोसड़ा थाना में न्याय की गुहार लगाई है. भाभी शुभकला देवी अपनी ननद के लिए थाना परिसर में कभी हाथ जोड़कर तो कभी आंसू बहा कर अपना दर्द बयान कर रही है. उसका कहना है कि अगर मुझे सोनी देवी नहीं मिली तो वो मर जाएगी.


पत्नी की ख़ुशी के लिए प्रमोद दास भी कर रहे हैं बहन की खोजबीन


शुभकला देवी के पति प्रमोद दास ने बताया कि उनकी पत्नी शुभ कला देवी को छोटी बहन सोनी से प्यार हो गया था. और दोनों ने छह महीना पूर्व शादी रचा ली और उनकी बड़ी बहन उषा देवी ने छोटी बहन का अपहरण कर लिया हैं. वे अपनी पत्नी की खुशी के लिए अपनी बहन को ढूंढ सकते हैं. वहीं इस मामले को लेकर
रोसड़ा थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : सुनील कुमार

Recent Posts

Follow Us