आरा : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में गुरुवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं मृतक बुजुर्ग के शरीर पर दाहिने हाथ के केहुनी के पास काला दाग का निशान पाया गया है। जिसके कारण परिजन द्वारा गांव के ही कुछ लोगो पर मारपीट कर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।
बुजुर्ग की मौत संदेहास्पद :
जानकारी के अनुसार, मृतक बुजुर्ग चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी स्व.ठाकुर पांडेय के 75 वर्ष के पुत्र महावीर पांडेय है। वह कुल्हड़िया स्टेशन के पास अपने निजी जमीन पर साइकिल स्टैंड चलाते थे। उधर, घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह एवं चांदी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
यह भी पढ़े : विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग, 2 को लगी गोली
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights