चुनाव आयोग की टीम आज आएगी, पतरातू में होगा मंथन

चुनाव आयोग की टीम आज आएगी, पतरातू में होगा मंथन

रांची:  चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर आज रांची आ रही है। टीम  पतरातू में दो दिनों तक झारखंड विधानसभा चुनाव पर मंथन करेगी। निर्वाचन आयोग की टीम में सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर नीतेश व्यास और सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा के साथ छह अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

10 की शाम को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और राज्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की बैठक होगी। अगले दिन 11 जुलाई को विभिन्न जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी।

उक्त बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी। आयोग के अधिकारी यह जानना चाहेंगे कि विधानसभा चुनाव के लिए जिलों की तैयारियां कैसी हैं।

Share with family and friends: