Friday, July 18, 2025

Latest News

Related Posts

चुनाव आयोग कोशिश करती है EVM हैक न हो लेकिन…, कांग्रेस के प्रशिक्षण…

[iprd_ads count="2"]

पटना: बिहटा-बिक्रम विधानसभा में अमहरा नया मोड़ पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पटना ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रशिक्षक दिलीप कुमार ने बूथ स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी ने कहा कि तीन महीने बाद बिहार में विधानसभा का चुनाव है। क्षेत्र के सभी बूथों पर मुस्तैदी से कार्य और भयमुक्त मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षकों ने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार कांग्रेस को झूठा बदनाम, देश की जनता को अच्छे दिन का जुमलेबाजी कर सत्ता हासिल की है। बड़े पैमाने पर धांधली कर जीत हासिल किया है।

बिहार में भी बूथों पर नज़र रखना होगा। वही प्रदेश प्रवक्ता डॉ अशोक गगन ने कहा कि चुनाव आयोग इस बात का ध्यान रख रहा है कि किसी भी तरह से ईवीएम को हैक ना किया जाए लेकिन उसके बाद इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं जहां मशीन में किसी दूसरे पार्टी के सिंबल पर बटन दबाने के बाद भी वोट बीजेपी को जा रहा था। इसलिए हमने पोलिंग एजेंट्स के लिए एक मापांक (मॉड्यूल) तैयार किया है, ताकि वे इस बात का ध्यान रखें कि सब सही से हो रहा है या नहीं। पोलिंग एजेंट्स के लिए इस तरह के मॉड्यूल कोई नई बात नहीं है, लेकिन हम किसी भी तरह की चूक नहीं चाहते।

प्रशिक्षक दिलीप कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की धांधली न हो सके इसके लिए मतगणना स्थल पर मतदान के दिन मिले 17 सी फार्म का मिलान रेन्डम स्तर पर ईवीएम मशीन से करवाने की बात कहते हुए किसी भी गड़बड़ी के संदेह पर तत्काल रिर्टनिंग ऑफिसर को लिखित में शिकायत करने को कहा। उन्होंने कहा कि पल पल की मतगणना पर नजर रखने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जिस तरीके से अल्मोड़ा जनपद में मतदान के जारी आंकड़ों में जिला निर्वाचन कार्यालय व भारत निर्वाचन आयोग में साफ अंतर नजर आया था।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   मतदाता पुनरीक्षण से दिक्कत नहीं लेकिन…, महागठबंधन ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप…