पटना : चुनाव आयोग की टीम कल यानी सोमवार को ही बिहार की राजधानी पटना आ गई थी। बता दें कि चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आई है। 9:30 से 11:00 तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। 11:30 बजे से राज्यभर के डीएम, एसपी, कमिश्नर और आइजी के मैराथन बैठक होगी। चुनाव की तैयारी पर सभी अधिकारी प्रेजेंटेशन देंगे। अधिकारी एक- एक करके अपना प्रेजेंटेशन देंगे। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र और चुनाव आयुक्त अरुण गोयल सहित पांच सदस्यी टीम कल ही पटना पहुंच गई थी। सभी दलों के नेता सुबह ही इस कार्यक्रम में पहुंच गए थे।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट