पटना : बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं को आज बड़ी राहत मिली है। बिजली रेट में दो प्रतिशत की कटौती हुई है। विद्युत विनियामक आयोग ने फैसला सुनाया। सभी तरह के विद्युत उपभोक्ताओं के शुल्क में दो प्रतिशत की कटौती की गई है। चुनावी साल में लोगों को बड़ी राहत मिली। दोनों विद्युत कंपनियों ने तीन प्रतिशत बिजली दर बढ़ाने की मांग रखी थी। विद्युत विनियामक आयोग ने उपभोक्ताओं के पक्ष में फैसला सुनाया। 2024 के एक अप्रैल से 2025 के 31 मार्च तक नया दर लागू रहेगा।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट