तिलैया डैम समेत दर्जन भर गांव में इन दिनों बिजली संकट गहराया

कोडरमाः जिले के तिलैया डैम समेत दर्जन भर गांव में इन दिनों बिजली संकट गहरा गया है। पिछले तीन दिनों से तिलैया डैम, तीतीरचांच, कांटी, सिंहरावा, बड़की धामराय, छोटकी धामराय, मंझगवा समेत दर्जन भर गांव बिजली संकट से प्रभावित है। पिछले तीन दिनों से इस पूरे इलाके में बिजली नहीं है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इनवर्टर डिस्चार्ज हो गया है, ढिबरी जलाने के लिए लोगों को केरोसिन तेल भी नहीं मिल रहा है। यह आलम उस इलाके की है, जहां से हर रोज देश रक्षा के लिए न जाने कितने कैडेट तैयार होते हैं।

सैनिक स्कूल तिलैया के अलावा इसके आसपास सैकड़ो कोचिंग संस्थाएं भी है जो बिजली संकट के मार झेलने को मजबूर है। आलम यह है कि व्यवसाय से लेकर बच्चों की पढ़ाई भी तक बाधित हो रही है। एक तरफ बारिश की मार तो दूसरे तरफ बिजली संकट का कहर लोगों को तड़प तड़प कर जीने के लिए मजबूर कर रहा है। घरों में लगे तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेकार साबित नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक केबल प्रॉब्लम के कारण इस पूरे इलाके में बिजली संकट गहराया है, जिसे ठीक करने में भी बिजली विभाग को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

केबल में फॉल्ट का पता नहीं चलने के कारण इसमें देरी हो रही है और 3 दिनों से पूरी तरह से इस इलाके में बिजली आपूर्ति बंद है। बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण इन गांव में जलापूर्ति व्यवस्था भी ठप हो गई है। वहीं दूसरी तरफ बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को अंधकार में सांप-बिच्छू का डर भी सताने लगा है। शाम होते ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही बंद हो जा रही है। मार्केट में सन्नाटा पसर जा रहा है।

रिपोर्टः कुमार अमित

Share with family and friends: