झील, झरनों और पहाड़ियों का उपयोग कर विद्युत उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है-सुदर्शन भगत

Lohardaga: नगर भवन में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य के बैनर तले अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल

में बिजली का उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है. केन्द्र सरकार गांव गांव बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है.

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों को बिजली दी जा रही है.

झारखण्ड में झील, झरनों और पहाड़ियों की भरमार है.

 इसका उपयोग सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है.

 लावापानी जलप्रपात में पानी की कोई कमी नहीं है.

उसका उपयोग हम बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं.

इससे दुरस्त क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की जा सकती है.

उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी सुनाया गया, कला जत्था ने भी अपनी कला से दर्शकों को रिझाया.

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार लाल,पुनीत कुमार जैन अधीक्षक अभियंता,

मनीर उराव, जिला अध्यक्ष बीजेपी, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, श्रीचंद प्रजापति, रमेश उरांव, ब्रजबिहारी प्रसाद,

राजकुमार वर्मा, राजकिशोर महतो, दीपक खलखो एक्सक्यूटिव इंजीनियर, संतोष कुमार सहायक अभियंता,

उमेश कुमार सहायक  अभियंता, सुजीत कुमार कनीय अभियंता आदि उपस्थित थें

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *