Sunday, September 7, 2025

Related Posts

गिरिडीह में वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठा बिजली कर्मी

गिरिडीह. तिसरी में एसबीओ पद पर कार्यरत पीपुल कुमार सिंह अपने माता पिता के साथ तिसरी विद्युत कार्यालय के बरामदा पर तीन माह से वेतन भुगतान नहीं करने और अपसेंटी सूची से नाम हटाने के खिलाफ सोमवार से भूख हड़ताल पर धरना पर बैठ गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही जेएमएम पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंच कर धरनार्थी से सुध लेते हुए विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इनसाफ दिलाने का भरोसा जताया।

वेतन भुगतान की मांग को लेकर बिजली कर्मी का धरना

बताया जाता है की पीपुल सिंह 28 वर्ष भंडारी गांव का रहने वाला है। हिंदुस्तान कंपनी के तहत आउट सोर्सिंग से एसबीओ पद पर तीन वर्ष तक सेवा बिजली विभाग के तिसरी इकाई में कार्य किया। इस दौरान बीते वर्ष लक्ष्मीपुर सब स्टेशन में अचानक बिजली तार के चपेट में आ जाने से बुरी तरह से झुलस गया। इससे एक हाथ से डैमेज हो गया। पीपुल के पिता विजय सिंह और माता ने कहा कि बिजली विभाग में कार्य करने के दौरान बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया। हाथ खो दिया। लाखों रुपए पैसा इलाज में जमीन जायदाद बेच कर खर्च की। तब जाकर बेटा आज जिंदा है। विभाग द्वारा एक रुपये मुआवजा नहीं मिला और न ही किसी ने सुध ली। इलाज के बाद जब पूरी तरह से स्वास्थ्य हो गया तो विद्युत विभाग के अधिकारी के मौखिक आदेश पर मार्च से ही कार्य कर रहा है।

वेतन भुगतान पर अभियंता ने कहा

उन्होंने कहा कि तीन माह बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया। वहीं कनीय अभियंता, विद्युत सहायक अभियंता ने कहा कि अपसेंटी सूची से नाम हटा देने से वेतन नहीं मिलेगा। पीड़ित पीपुल कुमार सिंह ने कहा की एक तो विभाग के कार्य से मेरा यह दुर्दशा हुई है और अब मेरा रोजगार ही छीन लिया जा रहा है। इसलिए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, जब तक हमें इनसाफ नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

सागर गुप्ता की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe