मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत, कई ट्रेन हुई प्रभावित

सरिया (गिरिडीह) : मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई.

घटना देर रात की है. इस वजह से रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.

घटना चीचाकी-गडैया बिहार स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 337/24 के पास की है.

बताया जा रहा है कि रात्रि के लगभग 12ः00 बजे हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था.

इस बीच डाउन से आने वाली मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से

एक हाथी की मौत घटनास्थल पर हो गई.

घटना के बाद अप तथा डाउन से चलने वाली सभी रेलगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया.

सूचना मिलने पर रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंची. क्षतिग्रस्त रेलवे इंजन को लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खाली करवाया गया. वहीं घटना की सूचना के बाद धनबाद डीआरएम, आरपीएफ कमांडेंट समेत कई विभाग के विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे. डाउन लाइन में सुबह 6ः30 में परिचालन सामान्य हुआ. घटना में कई सवारी ट्रेन प्रभावित हुई.

अक्सर इधर से उधर गुजरते हैं हाथी

वहीं रेल प्रशासन ने जेसीबी की मदद से हाथी का शव हटाया. उसके बाद रेलवे ट्रैक की मरम्मत की गई. बता दें कि यह इलाका हाथियों का नियमित कॉरिडोर रहा है. हाथी अक्सर समूह में इधर से गुजरते हैं. कॉरिडोर से छेड़छाड़ की वजह से इस इलाके में हाथी प्रायः उत्पात भी मचाते हैं. उल्लेखनीय है कि हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र व आसपास के गांवों में इन दिनों जंगली हाथी भटकते रहते हैं.

रिपोर्ट: चांद

https://22scope.com/jharkhand/bokaro-goods-train-derails/

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *