Koderma : झारखंड के कोडरमा जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक जहां ये जंगली हाथी खेतों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे थे, वहीं अब इंसानी जान पर भी खतरा मंडराने लगा है। ताजा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के कोसमाडीह गांव का है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला अनीता देवी उर्फ लालवा देवी को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : कहीं उड़ ना जाए! कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट…

Koderma : सुबह सैर के लिए निकली थी महिला
परिजनों के अनुसार, सुबह के समय जब अनीता देवी सैर के लिए निकली थीं, तभी एक हाथी गांव में घुस आया। हाथी को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहीं और हाथी ने उन्हें कुचल दिया। यह घटना पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रही है। इससे पहले भी जयनगर थाना क्षेत्र के ही सतडीहा गांव में एक बुजुर्ग को शादी समारोह से लौटते समय हाथियों ने मार डाला था।

ये भी पढ़ें- Covid के नए वेरिएंट पर अलर्ट मोड में झारखंड, सरकार पूरी तैयार-इरफान अंसारी…
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोग वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। मृतका के परिजनों को वन विभाग की ओर से फिलहाल 25,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
वहीं, मौके पर पहुंची जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और वन विभाग इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि वह हाथियों को खदेड़ने के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाए ताकि ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
जरुर पढ़ें- Dhanbad Accident : मौत बनकर गिरी ट्रैक्टर, चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों का हंगामा…
जरुर पढ़ें- Hazaribagh : 100 साल पुराने मंदिर से शिवलिंग हटाने पर बवाल, ग्रामीणों ने कर दिया…
जरुर पढ़ें- Dhanbad Suicide : हाईवा में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…
जरुर पढ़ें- Love Affairs : 6 बच्चों की मां को हुआ भांजे के साथ प्यार, जेवर लेकर दोनो फरार, यहां का है मामला…
जरुर पढ़ें- Giridih Accident : दो ट्रकों में भयंकर टक्कर, वाहनों के उड़े चिथड़े, दोनों चालको समेत 10 मवेशियों की मौत…
Highlights