Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

EPFO New Rules 2025: अब PF खाते से निकाल सकेंगे 100% राशि, Partial Withdrawal पर बड़ी राहत

EPFO ने PF निकासी नियमों में बड़ा बदलाव किया। अब सदस्य 100% तक राशि निकाल सकेंगे। शिक्षा, विवाह और आपात स्थिति में निकासी आसान हुई।EPFO New Rules 2025: नई दिल्ली: देश के सात करोड़ से अधिक ईपीएफओ (EPFO) सदस्यों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने सोमवार को PF Withdrawal Rules में अहम संशोधन को मंजूरी दे दी है। अब सदस्य अपने ईपीएफ खाते से निकासी योग्य राशि का 100% तक निकाल सकेंगे, बशर्ते खाते में 25% न्यूनतम बैलेंस बना रहे।EPFO New Rules 2025 श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की...

गोपालगंज बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया बगावत का ऐलान, निर्दलीय ही आजमायेंगे भाग्य

गोपालगंज बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया बगावत का ऐलान, निर्दलीय ही आजमायेंगे भाग्य गोपालगंज : जिले की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने पार्टी के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया है । अब निर्दलीय है मैदान में उतरने जा रहे हैं । उन्होंने ऐलान किया है कि वे 17 अक्टूबर को गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 101) से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे ।टिकट कटने पर जतायी नाराजगी, वर्षों की निष्ठा और ईमानदारी का मिला फल भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर अनूप...

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता अली अशऱफ फातमी के हैं करीबी

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता अली अशऱफ फातमी के हैं करीबी दरभंगा - जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है । इस सूची में दरभंगा जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है । जारी सूची के अनुसार, कुशेश्वरस्थान से शत्रुघ्न पासवान, गौड़ाबौराम से डॉ. इफ्तेखार आलम और बहादुरपुर विधानसभा से जन सुराज जिलाध्यक्ष आमिर हैदर को उम्मीदवार बनाया गया है । जहाँ राजद के अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अशरफ फातमी के चचेरे भाई को बहादुरपुर से उम्मीदवार...

सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वार्टर पहुंचे एलन मस्क, सोशल मीडिया पर दिया ये कैप्शन

सैन फ्रांसिस्को : अपने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे से पहले एलन मस्क ने

बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के मुख्यालय का दौरा किया.

यहां वह एक चीनी मिट्टी का सिंक हाथों में लेकर कार्यालय के हॉल में टहलते नजर आए.

मस्क ने खुद फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर इंक के मुख्यालय पहुंचने का अपना वीडियो ट्वीट किया है.

उनका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.

एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का एलान किया था. हालांकि, उन्होंने

फिर डील को होल्ड कर दिया था. अब वो इस डील को क्लोज करने पर काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसे उन्होंने अपनी यात्रा को

एक अनुभव के रूप में वर्णित किया कि वह इस डील को पूरी तरह महसूस करने या

समझने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि टेस्ला के सीईओ के पास सप्ताह के

अंत तक या तो ट्विटर डील को पूरा करने या अदालत में मुकदमे का सामना करने का समय है.

ट्विटर पर लिखा- ‘चीफ ट्वीट’

एलन मस्क ने ट्विटर के हेडक्वार्टर में पहुंचने का अपना वीडियो शेयर किया है,

जिसमें वो अपने हाथों में सिंक लिए हुए नजर आ रहे हैं.

वो हाथों में सिंक उठाकर ऑफिस में दाखिल होते हैं. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!.

Elon Musk ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो में ‘चीफ ट्वीट’ लिखकर इस बात के संकेत दिए हैं कि ट्विटर के अगले बॉस वही होंगे. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस डील से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए बताया कि बैंकों ने Musk के ट्विटर पर अधिग्रहण के लिए 13 बिलियन डॉलर की रकम भेजने की शुरुआत कर दी है.

मतभेद की वजह से बदला था रुख

एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था.

मई की शुरुआत में SEC फाइलिंग में ट्विटर ने कहा था कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ पांच परसेंट ही स्पैम अकाउंट हैं. इसी बात को लेकर ट्विटर और मस्क के बीच मतभेद शुरू हुआ था. इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में उन्होंने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए.

जा सकती है कर्मचारियों की नौकरी

पिछले दिनों खबर आई थी कि एलन मस्क की ट्विटर में एंट्री के बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने अपने संभावित निवेशकों से कहा है कि उन्होंने कंपनी के 7500 कर्मचारियों में से लगभग 75 फीसदी को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है.

छंटनी की योजना नहीं

हालांकि, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने बुधवार को ट्विटर के कर्मचारियों से कहा कि कंपनी संभालने के बाद उनकी 75 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना नहीं है.

Related Posts

Nobel Prize 2025: साहित्य का नोबेल पुरस्कार हंगरी के लेखक लास्ज़लो...

Nobel Prize 2025: नोबेल साहित्य पुरस्कार 2025 इस वर्ष हंगरी के प्रतिष्ठित लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान उनके चर्चित...

सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला पीएम, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल...

Desk. नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का...

Breaking: सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, आज रात 8:45...

Desk. नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel