Emotions in Politics : भावावेश में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए, चार बार बोले – ‘साथ रहेंगे’

डिजीटल डेस्क : Emotions in Politicsभावावेश में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए और अपने संबोधन में उनके चार बार बोले – ‘साथ रहेंगे’। यह दृश्य और डायलॉग शुक्रवार को अचानक दिल्ली से लेकर न केवल बिहार तक बल्कि जहां भी बिहार की सियासत से वाकिफ लोग रहते हैं, वहां कौतूहल का विषय बनकर सुर्खियों में आया।

7 जून की सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एनडीए की संसदीय दल की बैठक के इस नजारे को लेकर सभी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बॉडी लैंग्वेज से लेकर बोले गए हर शब्द के मायने निकालने के प्रयास और कयास लगाए जाने लगे हैं। कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार बार कहा कि वो हमेशा साथ रहेंगे। भाषण खत्म होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी के पैर भी छुए।

विपक्ष पर सीएम नीतीश का तंज – आगे उन लोगों के अब कोई गुंजाइश नहीं रहेगी

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय दल की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हुई और उसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एनडीए की बैठक में भी शामिल हुए।

बैठक में कई और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर भी तंज कसा। नीतीश कुमार ने कहा कि 10 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और फिर होने जा रहे हैं। जो कुछ बचा है, अगली बार ये सब पूरा कर देंगे। उन्होंने कहा कि सब दिन इनके साथ रहेंगे।

नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो इस बार हार गए हैं वो अगली बार पूरे जीत जाएंगे। विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आगे उन लोगों के अब कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। बिहार और देश अब और आगे बढ़ेगा। हम लोग पूरे तौर जो आप चाहेंगे, वैसा समर्थन देंगे।

नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन कर बोले नीतीश- 10 साल से हैं और फिर पीएम होंगे

सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा, ”खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। उन्होंने देश की सेवा की है। अब पूरा भरोसा है कि जो भी बचा है, अगली बार ये सब पूरा कर देंगे। जो भी हर राज्य का है, वह भी। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे।

पूरे तौर पर जो भी कुछ करेंगे, जिस तरह से ये करेंगे, सब अच्छा है।” नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश के विकास का काम और आगे बढ़ेगा। उनके नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल कर मिल कर काम करेंगे.

भावावेश में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए और अपने संबोधन में उनके चार बार बोले - 'साथ रहेंगे'।
Emotions in Politics : एनडीए की बैठक में अनुमोदन भाषण देने के बाद पीएम मोदी के पैर छूते सीएम नीतीश और पीएम उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए।

नीतीश कुमार ने भरोसा जताकर बोले -बिहार का भी सब काम हो ही जाएगा

उन्होंने कहा, ”हमका तो लगता है कि जब अगली बार आप आइएगा न, इस बार जो लोग कुछ इधर-उधर जीत गया है, अगली बार वो सब हारेगा। हमें पूरा भरोसा है। ये सब बिना मतलब का बात गोल-मोल करके क्या किया है? उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया, कोई देश सेवा नहीं की। आपने इतनी सेवा की है। उसके बाद इस तरह हुआ है।

इस बार जो मौका है, उसके बाद आगे कुछ नहीं होगा, उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगा। वो सब लोग हारेंगे। उधर बिहार का भी सब काम हो ही जाएगा। जो कुछ बचा है, हम वो भी कर देंगे। देश का सबसे पुराना इलाका है। हम लोग पूरे तौर पर, जो आप चाहिएगा, उस काम के लिए हम लगे रहेंगे।”

Emotions in Politics  : भावावेश में बोले सीएम नीतीश – शपथ ग्रहण आज ही हो जाता तो अच्छा था

अनुमोदन भाषण में सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, ”बहुत अच्छा हुआ, हम जितने साथ हैं, बहुत अच्छा है। हम मिलकर चलेंगे, हम पूरा आपके साथ रहेंगे। आप पूरे देश को लेकर आगे बढ़ेंगे, यही हम लोगों को कहना है। मेरा आग्रह यही है कि जल्दी से जल्दी आपका काम शुरू हो जाए, शपथ ग्रहण हो जाए। आप इतवार को करने वाले हैं। हम तो चाहते थे कि आज ही हो जाता तो अच्छा था। Emotions in Politics  Emotions in Politics  Emotions in Politics 

जितना तेजी से काम हो जाएगा तो अच्छा है। सब बहुत अच्छा होगा। पूरे देश में इसका बहुत ज्यादा फायदा होगा। इधर-उधर कोई करना चाहे तो उसे कोई लाभ नहीं है। इसलिए आपका अभिनंदन करता हूं। सब लोग इतना खुश हैं। आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे। हम लोग सब इनके साथ रहेंगे, एक साथ होकर, जो भी करेंगे, इनकी बात को मानते हुए आगे चलेंगे।” Emotions in Politics  Emotions in Politics Emotions in Politics Emotions in Politics 

Related Articles

Video thumbnail
JSSC CGL पेपर लीक में फंस गया पेंच, FSL रिपोर्ट बनेगा सबूत, अदालत पर टिकीं नजरें | Jharkhand News |
05:38
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News @22SCOPE Big News | (10-04-2025)
11:02
Video thumbnail
कांग्रेस अब अपने एजेंडे को लेकर बढ़ेगी आगे, चुनावी वादे होंगे पहली प्राथमिकता, और क्या जानिये...
04:44
Video thumbnail
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बड़े एलान के बाद भी अभिभावक परेशान, क्या होगा समाधान | News 22Scope |
04:28
Video thumbnail
रामगढ़: हैवी ब्लास्टिंग से रैयत का घर क्षतिग्रस्त, पीड़ित परिवार ने सिरका कोलयरी प्रबंधन को लिखा पत्र
03:24
Video thumbnail
बोकारो में विस्थापित आंदोलन के शहीद प्रेम महतो के आवास पहुंचे बाबूलाल, आंदोलन को ले... News 22Scope
03:57
Video thumbnail
JPSC के अभ्यर्थी घेरेंगे आयोग का दफ्तर, नहीं हुआ कैलेंडर का एलान तो क्या होगी रणनीति | News 22Scope
05:51
Video thumbnail
नीतीश को अपशब्द कहने वालों पर भड़के सुनील पाण्डेय, कहा- NDA 200 पार...
05:11
Video thumbnail
अनिल टाईगर हत्याकांड को लोहरदगा से जोड़ डायवर्ट करने की क्यों हुई थी कोशिस, बाकी हैं आने कई जवाब
06:20
Video thumbnail
मंत्री चमरा के घर का होगा घेराव, आदिवासी संगठनों ने बनाई रणनीति, क्या है मायने | Jharkhand News |
05:28
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -