पटना : बिहार के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के 12 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सूबे के डिप्टी सीएम व नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए। उन्होंने मुंबई हमले के शहीदों सहित एटीएस के जवानों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एटीएस के 12 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और आज ये बल अपनी क्षमताओं के अनुसार चुनौतियों से लड़ने में पूर्णतः सक्षम है। सम्राट ने कहा कि सभी जवानों के साहस, शौर्य और समर्पण को मेरा सलाम है। सम्राट के साथ पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार सहित एटीएस के कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान, कहा- अब मनचलों की खैर नहीं! स्कूल-कॉलेज के बाहर होगी पिंक पुलिस फोर्स…

