रोजगार मेला 22 को रांची में

रांची: 22 दिसंबर को रांची नियोजनालय में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगाया जायेगा. श्रम विभाग ने इसकी सूचना जारी कर कहा है कि विभिन्न कंपनियों द्वारा 1426 पदों पर बहाली की जायेगी. दिन के 10 बजे से चार बजे तक रोजगार मेला लगेगा.

ये भी पढ़ें-आईपीएल के मिनी ऑक्शन में झारखंड के तीन खिलाड़ी बने करोड़पति
विभाग ने कहा है कि योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं. भर्ती कैंप के दिन सभी प्रमाण पत्र लेकर आना होगा.

निजी कंपनियां स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की राज्य सरकार की शर्त मानेगी

झारखंड में स्थित निजी कंपनियां स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की राज्य सरकार की शर्त मानेगी. इसका लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को अंचलाधिकारी स्तर का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-आईपीएल के मिनी ऑक्शन में झारखंड के तीन खिलाड़ी बने करोड़पति

नन मैट्रिक से लेकर पीजी-एमबीए तक के लिए भर्ती कैंप  नन मैट्रिक से लेकर स्नातक, पीजी, एमबीए तक के अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियां हैं. 16 कंपनियों द्वारा इन रिक्तियों पर बहाली की जायेगी.

प्रमुख रूप से मेदांता अस्पताल, रानी चिल्ड्रेन अस्पताल, मंजुला इंटरप्राइजेज, कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेस, मुंबई की स्मालियन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन लिमिटेड, कैब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एमिटी यूनिवर्सिटी, एलआइसी इंडिया, कर्नाटक टाइम टेक्नोप्लॉस्ट इंडिया, प्रनाबमिनन मिनरल, रेडिसन ब्लू होटल, राज अस्पताल व द वैक्सपॉल इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदि कंपनियां मेले में शामिल होंगी.

Share with family and friends: