बेतिया : नरकटियागंज नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्गापूजा, स्वच्छता और आवारा पशुओं को लेकर गहनता से चर्चा की गई। बैठक में सभापति रीना देवी ने दुर्गापूजा को लेकर नगर के सभी पूजा पंडालों में अतिरिक्त सफाई कर्मी की तैनाती की बात कही। इसके साथ ही पूजा पंडालों के समीप गंदगी ना फैले और साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाने पर चर्चा हुई।
बैठक में कहा गया कि त्यौहार के पूर्व शहर में बेहतर साफ-सफाई लाइट की व्यवस्था हो। ताकि श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों को इसकी सुविधा मिल सके। इओ ने कहा कि नगर में जहां-जहां बिजली का हाई टेंशन तार नीचे की तरफ लटका हुआ है। उसको बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उसको केबल वायर लगाए जाने व दुरुस्त करने की वार्ता हुई। इस दौरान उप सभापति पूनम देवी और सिटी मैनेजर अरविंद कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : DM दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट