इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से किया बाहर

ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

सिडनी : इंग्लैंड ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की

दौड़ से बाहर कर दिया. और इस तरह कांगारूओं का अपनी ही जमीन पर

टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का सपना चकनाचुर हो गया.

ग्रुप ए में इस परिणाम के बाद न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई.

मेजबान ऑस्ट्रेलिया बाहर

शनिवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. इसी के साथ मौजूदा चैम्पियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है.

इंग्लैंड को 142 रनों का मिला था टारगेट

श्रीलंका ने इस मैच में इंग्लैंड को 142 रनों का टारगेट दिया था, स्टार प्लेयर बेन स्टोक्स की 42 रनों की मैच जिताऊ पारी के दमपर इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की. इंग्लैंड को पारी के दौरान बीच में लगातार झटके लगे थे, तब ऐसा लगा था कि मैच फंस गया है और श्रीलंका इस मैच में गेम कर सकता है लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर थामे रखा और अंत में अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें

न्यूजीलैंड- 5 मैच, 3 जीत, 1 हार, 1 बेनतीजा, 7 प्वाइंट, +2.113 नेट रनरेट
इंग्लैंड- 5 मैच, 3 जीत, 1 हार, 1 बेनतीजा, 7 प्वाइंट, +0.473 नेट रनरेट

141 रन ही बना सकी श्रीलंका की टीम

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 का स्कोर बनाया है. टीम की ओर से ओपनर पथुम निसांका ने 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली, अंत में भानुका राजपक्षे ने 22 रनों की पारी खेली. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका बड़े स्कोर की तरफ जा सकता है, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने इस बार धोखा दे दिया. ऐसे में 20 ओवर में श्रीलंका 141 रन ही बना पाया.

सरकार बनाना तो दूर की बात, 2024 में राजघनवार ही बचा लें बाबूलाल

Share with family and friends: