राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में चंडीगढ़ को 4-2 से हराया
रांची : झारखंड हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश- राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी
चैंपियनशिप में हॉकी झारखंड की टीम ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल के
संघर्ष पूर्ण मुकाबले में शानदार खेल खेली.
झारखंड की टीम ने हॉकी चंडीगढ़ को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से
पराजित कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश है.
पेनाल्टी शूट आउट में झारखंड के गोलकीपर राकेश बड़ा ने
2 शॉट रोककर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया.
गोवा में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में
हॉकी चंडीगढ़ को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश की.
यह चैंपियनशिप 4 से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है.
मैच के दौरान पेनाल्टी शूटआउट में झारखंड टीम के गोल कीपर राकेश बड़ा ने
चंडीगढ़ के दो शॉट को रोककर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई.
शूटआउट में झारखंड ने 4 गोल किया, जबकि चंडीगढ़ 2 ही गोल कर सका.
इन खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका
पेनाल्टी शूटआउट में झारखंड के रोहित तिर्की, असीम एक्का, अमृत तिर्की और अभिषेक तिग्गा ने किया. इससे पूर्व संघर्षपूर्ण मैदानी खेल में दोनों ही टीम तीन-तीन गोल की बराबरी पर थे. झारखंड टीम के विशाल लाकड़ा ने मैच के दूसरे मिनट में ही एक शानदार फील्ड गोल कर झारखंड को 1-0 से बढ़त दिला दी थी, जो दूसरे क्वार्टर के समाप्ति तक जारी रहा. परंतु तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही मैच के 32वें मिनट में चंडीगढ़ को मिले पेनाल्टी कॉर्नर को उसके कप्तान गुरप्रीत सिंह ने गोल में बदल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर की. उसके तुरंत 1 मिनट बाद ही 33 मिनट में चंडीगढ़ को मिले एक और पेनाल्टी कॉर्नर को कप्तान ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 से बढ़ा दे दी.
झारखंड की टीम ने खेली आक्रमक खेल
झारखंड की टीम आक्रमक खेल लगातार जारी रखना और 40वें मिनट में झारखंड के तेजतर्रार फॉरवर्ड अभिषेक तिग्गा ने एक शानदार फील्ड गोल कर टीम को बराबरी पर ले आया. चौथे क्वार्टर में मैच के 48वें मिनट में चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह एक शानदार गोल कर पुनः चंडीगढ़ को 3-2 से बढ़त दिला दी. इसके बाद झारखंड टीम रूकी नहीं, लगातार आक्रमण करते रही. 52वें मिनट में झारखंड को मिले मौके को अभिषेक तिग्गा एक शानदार फील्ड गोल कर 3-3 की बराबरी पर ले आया. उसके बाद दोनों ही टीम गोल करने के लिए संघर्ष करते नजर आए और मैच के समापन तक दोनों ही टीमें 3-3 की बराबरी पर रही. तत्पश्चात दोनों टीमों का पेनाल्टी शूटआउट से निर्णय लिया गया.
जीत पर झारखंड टीम को इन लोगों ने दी बधाई
झारखंड टीम में अनमोल टेटे, असीम एक्का, रोहित तिर्की, अमृत तिर्की, अमित बा, घूरन लोहरा, अमन तिग्गा, रोहित प्रधान, अभिषेक तिग्गा, एडिशन मिंज, अमित सोरेंग, कुलदीप बारला, विजय भोय, विशाल लकड़ा, रोशन भेंगरा, अभिषेक तिर्की, अभिषेक कुजुर, राकेश बड़ा और टीम के कोच अनु राहुल मिंज हैं.
झारखंड टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, शशिकांत प्रसाद, विजय शंकर, रजनीस कुमार, मनोज कोनबेगी, माइकल लाल, सुरजीत झा, विजय सनातन सहित हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
Highlights