मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, फैंस ने दी बधाई

मुंबई : आलिया भट्ट के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है.

वो जल्द ही मां बनने वाली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जैसे ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की,

तभी से फैंस खुशी से झूम रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाइयों की लाइन लग गई है.

फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इस समय एक्साइटमेंट में फूले नहीं समा रहा है.

आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं.

पहली फोटो में वे हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं.

जिसमे उनकी सोनोग्राफी हो रही है. कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लर करके उसपर हार्ट एमोजी बना हुआ हैं.

वहीं दूसरी फोटो में लायन फैमिली की पिक्चर हैं. आलिया की मां सोनी राजदान,

रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर और करण जौहर सहित कई सेलेब्स ने

इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर कर कपल को बधाई दी है .

शूटिंग से ब्रेक लेंगी आलिया

आलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस ने अपने सभी अपकमिंग बॉलीवुड मूवीज के शेड्यूल को पूरा कर लिया है. कुछ दिनों में आलिया अपने हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट को भी कंप्लीट कर लेंगी. इसके बाद वे बतौर प्रोड्यूसर अपने होम प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगी. फिर उम्मीद जताई जा रही है कि आलिया शूटिंग से ब्रेक लेंगी.

ब्रह्मास्त्र में दिखेगी रणबीर-आलिया की जोड़ी

आलिया ने जिस तरह शादी के 3 महीने बाद ही फैंस को गुडन्यूज दी है, इससे हर कोई सरप्राइज हो गया है. आलिया और रणबीर ने साल 2018 में डेट करना शुरू किया था. फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था. आलिया और रणबीर इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. कपल की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.

14 अप्रैल को आलिया और रणबीर ने की थी शादी

आलिया और रणबीर ने इसी साल 14 अप्रैल को आनन फानन में शादी की थी. उनकी प्राइवेट वेडिंग मुंबई में ही हुई थी. आलिया भट्ट और रणबीर की शादी की जबरदस्त चर्चा रही थी. आलिया की अपकमिंग फिल्मों में ब्रह्मास्त्र के अलावा राजा और रानी की प्रेम कहानी, हार्ट ऑफ स्टोन, डार्लिंग्स शामिल हैं.

कंप्यूटर स्क्रीन पर बेबी देखने के बाद झुमी आलिया

आलिया ने इंस्टा पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वे अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं. उनकी सोनोग्राफी हो रही है. कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लर कर उसपर हार्ट इमोजी बनाया है. कंप्यूटर स्क्रीन पर बेबी को देखने के बाद आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं है. आलिया की बगल में कोई शख्स भी बैठा है. उसका बैक नजर आता है. तस्वीर से मालूम पड़ता है कि वे रणबीर कपूर हो सकते हैं. दूसरी फोटो में आलिया ने शेर शेरनी और उनके एक बच्चे की फोटो शेयर की है. मतलब ये कि आलिया की फैमिली पूरी होने वाली है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − eight =