Sunday, September 28, 2025

Related Posts

रणवीर बनाम विजयकोंडा: नग्नता और सादगी पर बहस

नई दिल्ली : हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट करवा कर नग्नता पर

बहस छेड़ी तो दक्षिण के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने सादगी की चमक से इस बहस को एकतरफा कर दिया.

दोनों घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल है.

लेकिन यह मुंबइया और साउथ फिल्मों के स्टारों के बीच के अंतर को भी बताता है.

नग्न फोटोशूट को लेकर चर्चा में रणवीर सिंह

कई फिल्मों में जबर्दस्त एक्टिंग के साथ अलग तरह के फैशन स्टाइल की पहचान रखने वाले

अभिनेता रणवीर सिंह अपने नग्न फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में हैं.

अमेरिकी मैगजीन ‘पेपर’ के लिए उन्होंने नग्न फोटो शूट कराया.

इससे जुड़ी तस्वीरें और मीम इन दिनों सोशल मीडिया पर घूम रही हैं.

ज्यादातर लोग रणवीर सिंह के इस फोटोशूट की आलोचना कर रहे हैं

और तो कुछ लोग इसका मजाक भी बना रहे हैं.

हालांकि काफी लोगों को यह पसंद भी आया है.

जिनमें रणवीर सिंह की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हैं.

vijay Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मुझे नहीं पड़ता कोई फर्क- रणवीर

इस अमेरिकी मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में खुद रणवीर सिंह ने नग्नता को लेकर अपना नजरिया रखते हुए कहा कि ‘मैं हजारों लोगों के सामने नग्न हो सकता हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता. बस वो लोग थोड़े असहज हो जाएंगे.’

इससे पहले भी रणवीर सिंह लैंगिक सीमाओं को तोड़ते आए हैं. एक फिल्मी अवॉर्ड कार्यक्रम में रणवीर कपूर स्कर्ट पहन कर गए थे. हालांकि रणवीर सिंह से पहले मिलिंद सोम सोमंद और मधु सप्रे ने 1995 में न्यूड फोटो शूट करवाया था.

vijay1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

विजय देवरकोंडा ने सादगी का दिया परिचय

नग्न फोटोशूट की चर्चाओं के बीच रणवीर सिंह दक्षिण भारत के अभिनेताओं की सादगी पर हैरान रह गए. दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया. यह विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फिल्म है. फिल्म के निर्माता करण जौहर लॉन्चिंग कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे थे और मुख्य अतिथि थे अभिनेता रणवीर सिंह.

देवरकोंडा को टीशर्ट और हवाई चप्पल देख हैरान हुए रणवीर

कार्यक्रम के दौरान रणवीर यह देखकर भौंचक थे कि फिल्म का हीरो देवरकोंडा साधारण टीशर्ट और हवाई चप्पल पहने हुए है. रणवीर सिंह को देवरकोंडा की सादगी इतनी पसंद आई कि वे स्टेज पर ही देवरकोंडा से आपस में कपड़े बदलने तक की पेशकश कर दी जिसे देवरकोंडा ने बड़ी विनम्रता से नकार दिया. बाद में पता चला कि 200 की इस हवाई चप्पल को पहनकर जाने का फैसला देवरकोंडा ने ही किया था.

साधारण तरीके से पब्लिक प्लेस में जाते हैं दक्षिण भारतीय फिल्म के अभिनेता

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेताओं का बिना मेकअप और खास तैयारी के पब्लिक प्लेस में चले जाना, आम है. मेगास्टार रजनीकांत इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं जो अक्सर बिना विग और बढ़ी हुई खिचड़ी दाढ़ी में नज़र आ जाते हैं. लेकिन मुंबइया फिल्मों के अभिनेताओं में इसे लेकर साहस जरा कम है.

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe