42.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

गुमला में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह, लेकिन यहां हो गया हंगामा

गुमला : पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है.

गांव की सरकार चुनने के लिए लोग आगे आकर वोट डाल रहे हैं.

मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही है.

मतदान को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

वहीं राडीयह प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कुरमुंडा बूथ संख्या 86 में दो पक्षों में हंगामा हो गया.

मतदाताओं ने एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर्मी के द्वारा प्रेरित करने का आरोप लगाया,

जिसके बाद बूथ में हांगाम हो गया.

हालांकि प्रशासन ने इसे शांत करा लिया.

जिले में अभी तक मतदान को लेकर किसी बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटी है.

कुछ बूथों पर हल्की झड़पें हुई है.

कुल मिलाकर गुमला जिले के रायडीह सिसई व भरनो प्रखंड में मतदान अभी तक शांतिपूर्वक चल रही है.

मतदाताओं की लगी लंबी कतार

गुमला के रायडीह, सिसई व भरनो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सुबह 7ः00 बजे से चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के भारी संख्या में महिला-पुरुष वृद्ध, युवा मतदाता कतार में खड़े होकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच रायडीह प्रखंड के सीलम गांव के सुबह के 7ः00 बजे से समय पर मतदान शुरू हो गया.

बूथों पर सीआरपीएफ, जगुआर, जैप, होमगार्ड आदि के जवानों की तैनाती की गई है. जिससे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से मतदान कराया जा सके. एसपी ने बताया है कि सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की सहायता से भी नजर रखी जा रही है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आपको यहां बता दें कि गुमला जिला के तीनों प्रखंड में कई ऐसे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ मतदान हो रहा है. इस पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में लोग उत्साह के साथ गांव की सरकार चुनने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

इन प्रखंडों में हो रहा मतदान

रायडीह प्रखंड के 13 पंचायतों में 145, सिसई प्रखंड में 18 पंचायतों में 233 व भरनो प्रखंड में 12 पंचायतों में 171 सहित प्रथम चरण में 3 प्रखंडों में कुल 549 बूथों पर मतदान हो रहा है. जहां प्रथम चरण के मतदान में 432 वार्ड, 108 पंचायत समिति, मुखिया पद के 243 व 18 जिला परिषद सदस्य के किस्मत मतदान पेटी में आज बंद होंगे.

रिपोर्ट: रणधीर निधि

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles