पटना : आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम द्वारा आज राजधानी पटना GPO यानी प्रधान डाक कार्यालय में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, 3276 करोड़ रुपए का 1688 किलो मादक पदार्थो की खेप दिल्ली और महाराष्ट्र के पांच जगहों से बरामदगी के बाद पूरे भारत में जगह-जगह तलाशी अभियान जारी है। इसी दौरान आज ईओयू की टीम ने जीपीओ में तलाशी अभियान चलाया है।
Highlights
पटना GPO
बता दें कि इओयू के एसपी राजेश कुमार, एसपी वीर धीरेंद्र, डीएसपी स्वाति कृष्णा और डीएसपी दलबल के साथ डॉग स्क्वायड की टीम तलाशी अभियान चला रही है। दरअसल, मादक पदार्थों के तस्करी रोक थाम को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने कई आदेश दिया है। इओयू की माने तो बिहार पुलिस लगातार अभियान चलाकर लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस तस्करों की कमर तोड़ने और सप्लाई चेन को ध्वस्त करने में जुटी है। आर्थिक अपराध इकाई ने इसके तहत ही विशेष अभियान चलाया है।
एसके राजीव की रिपोर्ट