चाईबासा: चाईबासा के टोंटो प्रखंड के पुरना पानी गांव में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुधवार को झारखण्ड स्थापना दिवस मनाया गया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि झारखण्ड राज्य का 23 सालों के बाद भी विकास नहीं हुआ है, बल्कि राज्य लूटखंड बन गया है।
ये भी पढ़ें- मनमाने वसूली को लेकर टोटो चालकों ने किया धरना-प्रदर्शन
नेता और अफसर हो रहे हैं मालामाल
आज जिस आदिवासी के नाम पर अलग राज्य का सपना था वो आज भी लकड़ी दातुन बेच कर जीवन यापन करने को मजबूर है। उत्तराखंड के सुरंग में झारखण्ड के मजदूर फंस कर अपना जान जोखिम में डालकर जिंदगी गुजर-बसर करने को मजबूर हैं। झारखण्ड बनने के बाद नेता, अफसर और पूंजीपति मालामाल हुए है। जबकि यहां के आदिवासी-मुलवासी विस्थापित हुए है।
टोंटो प्रखंड में सभी सरकारी योजनाओं को कागज पर ही पूरा किया जाता है। राज्य के अफसर, ठेकेदार मिलकर योजनाओं में लूट मचा रहे हैं। झारखंड सरकार के निकाले गए नल-जल योजना में पूरा लूट चल रहा है। आगामी 29 नवंबर को टोंटो प्रखंड के मौदा गांव से पद यात्रा कर पीएचडी कार्यालय का घेराव किया जायेगा और उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें- मजदूर संघ ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ गोविन्दपुर एरिया 03 का किया घेराव