Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाना है ‘राज्य-प्रायोजित हत्या’ : बाबूलाल मरांडी

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से ग्रस्त 5 मासूम बच्चों को एचआईवी (HIV) संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना को “लापरवाही नहीं बल्कि राज्य-प्रायोजित हत्या का प्रयास” करार दिया है। सिर्फ़ लापरवाही नहीं, बल्कि राज्य-प्रायोजित हत्याः मरांडी ने कहा कि यह मामला केवल डॉक्टर या टेकनीशियन की कमी का विषय नहीं है, बल्कि यह पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता और राज्य सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन बच्चों की भविष्य में मृत्यु हो जाती है, तो यह सिर्फ़ लापरवाही नहीं, बल्कि राज्य-प्रायोजित हत्या कहलाएगी। संवेदनशील...

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे CM नीतीश, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने वाला महापर्व छठ की शुरुआत हुई थी। कल नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत हुई। आज यानी 26 अक्टूबर को खरना है, वहीं 27 अक्टूबर को डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा।चिराग ने पैर छूकर नीतीश का लिया आशीर्वाद, फिर ले गए घर आपको बता दें कि इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव के बीच समय...

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने मामले पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का आक्रोश: कहा — “यह गलती नहीं, पूरे स्वास्थ्य तंत्र...

Ranchi: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के चाईबासा जिले में थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को रक्त HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस मामले को “अत्यंत भयावह और अमानवीय लापरवाही” बताया। मंत्री ने कहा कि यह घटना केवल एक चिकित्सीय गलती नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य तंत्र की विफलता का प्रतीक है। जिन बच्चों की जिंदगी उपचार से बचाई जानी थी, उन्हें लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी ने आजीवन पीड़ा दे दी है। मामले की उच्चस्तरीय जांच होः  मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केवल मुआवजे की घोषणा पर्याप्त नहीं है,...

Paris Olympic: फाइनल से पहले ही पहलवान विनेश फोगाट 100 ग्राम अधिक वजन के चलते हुईं चित तो पक्ष में खड़े हुए सांसद और पीएम मोदी भी

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजीटल डेस्क : Paris Olympicफाइनल से पहले ही पहलवान विनेश फोगाट 100 ग्राम अधिक वजन के चलते हुईं चित तो तो पक्ष में खड़े हुए सांसद और पीएम मोदी भी । पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं। अब फाइनल मुकाबले से ऐन पहले भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है जिसके चलते वह 50 किलोग्राम के फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है और उनके अयोग्य घोषित होने के बाद अब सिल्वर मेडल किसी को भी नहीं मिलेगा। इस बीच इस घटनाक्रम पर भारतीय संसद में सांसदों ने जमकर हंगमा किया और भारत सरकार से तुरंत इस प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग की।

पीएम मोदी दुख की घड़ी में विनेश फोगाट के साथ

सांसदों के अलावा दुख की इस घड़ी में पूरा देश विनेश के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश का हौसला बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्‍स पर लिखा कि विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं।। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।

संसद में विनेश प्रकरण पर पप्पू यादव, ओवैसी, संजय सिंह और चंद्रशेखर आजाद ने किया हंगामा

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये विनेश का नहीं देश का अपमान है। विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी और उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है और भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे एवंअगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे। दूसरी ओर लोकसभा में भी जारी कार्यवाही के दौरान जैसे ही विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर सामने आई वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सांसद पप्पू यादव, हरेंद्र मलिक और चंद्रशेखर आजाद ने हंगामा किया। साथ ही साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि विनेश फोगाट को जानबूझकर डिसक्वालीफाई करने के लिए टारगेट किया गया है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश फोगाट प्रकरण पर दिया बयान, कहा – विनेश की निजता का सम्मान करें

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पहलवान विनेश फोगाट प्रकरण की पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। संघ ने कहा, “भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।” फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (8 अगस्त) खेला जाएगा।

खून निकाला, बाल नाखून काटे और तब हुईं पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई

पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियों पेरिस से साझा की गई हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए वो सब कुछ किया जिसके बारे में आम इंसान सोच तक नहीं सकता है। पहलवान विनेश फोगाट का बीती रात 50 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया और उसके बाद उन्हें इस प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात 2 किलो ज्यादा था और इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया था। सेमीफाइनल मैच जीतने के दौरान वो लगभग 52 किलो की थीं और फिर अपना 2 किलो वजन घटाने के लिए उन्होंने अपना खून तक निकाला। विनेश ने सेमीफाइनल में जीत के बाद आराम नहीं किया और रातभर जागते अपना अतिरिक्त वजन कम करने का बहुत प्रयास किया। फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए साइकिल चलाई और स्किपिंग की। यही नहीं, इस खिलाड़ी ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए। बताया जा रहा है कि विनेश ने अपना खून तक निकाला लेकिन ये खिलाड़ी इसके बावजूद 50 किलो, 150 ग्राम तक ही पहुंच पाईं। नियमों के मुताबिक, कुश्ती में किसीभी पहलवान को सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट मिलती है। मतलब विनेश अगर 50 किलो, 100 ग्राम की होतीं तो वो गोल्ड मेडल मैच खेल पातीं लेकिन उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा निकला और इसी वजह से उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया।  कुश्ती में पहलवानों का वजन कुश्ती के मुकाबलों से पहले तोला जाता है। इसके अलावा पहलवान को 2 दिनों तक अपना वजन उसी कैटेगिरी में बरकरार रखना होता है लेकिन विनेश ऐसा ना कर सकीं। उनका वजन 52 किलो तक पहुंच गया था, जिसे घटाने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें असफलता ही हाथ लगी।

Related Posts

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 9 विकेट...

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना...

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel