डिजीटल डेस्क : Paris Olympic – फाइनल से पहले ही पहलवान विनेश फोगाट 100 ग्राम अधिक वजन के चलते हुईं चित तो तो पक्ष में खड़े हुए सांसद और पीएम मोदी भी । पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं। अब फाइनल मुकाबले से ऐन पहले भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है जिसके चलते वह 50 किलोग्राम के फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है और उनके अयोग्य घोषित होने के बाद अब सिल्वर मेडल किसी को भी नहीं मिलेगा। इस बीच इस घटनाक्रम पर भारतीय संसद में सांसदों ने जमकर हंगमा किया और भारत सरकार से तुरंत इस प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग की।
पीएम मोदी दुख की घड़ी में विनेश फोगाट के साथ
सांसदों के अलावा दुख की इस घड़ी में पूरा देश विनेश के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश का हौसला बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं।। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।
संसद में विनेश प्रकरण पर पप्पू यादव, ओवैसी, संजय सिंह और चंद्रशेखर आजाद ने किया हंगामा
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये विनेश का नहीं देश का अपमान है। विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी और उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है और भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे एवंअगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे। दूसरी ओर लोकसभा में भी जारी कार्यवाही के दौरान जैसे ही विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर सामने आई वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सांसद पप्पू यादव, हरेंद्र मलिक और चंद्रशेखर आजाद ने हंगामा किया। साथ ही साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि विनेश फोगाट को जानबूझकर डिसक्वालीफाई करने के लिए टारगेट किया गया है।
भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश फोगाट प्रकरण पर दिया बयान, कहा – विनेश की निजता का सम्मान करें
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पहलवान विनेश फोगाट प्रकरण की पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। संघ ने कहा, “भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।” फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (8 अगस्त) खेला जाएगा।
खून निकाला, बाल नाखून काटे और तब हुईं पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई
पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियों पेरिस से साझा की गई हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए वो सब कुछ किया जिसके बारे में आम इंसान सोच तक नहीं सकता है। पहलवान विनेश फोगाट का बीती रात 50 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया और उसके बाद उन्हें इस प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात 2 किलो ज्यादा था और इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया था। सेमीफाइनल मैच जीतने के दौरान वो लगभग 52 किलो की थीं और फिर अपना 2 किलो वजन घटाने के लिए उन्होंने अपना खून तक निकाला। विनेश ने सेमीफाइनल में जीत के बाद आराम नहीं किया और रातभर जागते अपना अतिरिक्त वजन कम करने का बहुत प्रयास किया। फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए साइकिल चलाई और स्किपिंग की। यही नहीं, इस खिलाड़ी ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए। बताया जा रहा है कि विनेश ने अपना खून तक निकाला लेकिन ये खिलाड़ी इसके बावजूद 50 किलो, 150 ग्राम तक ही पहुंच पाईं। नियमों के मुताबिक, कुश्ती में किसीभी पहलवान को सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट मिलती है। मतलब विनेश अगर 50 किलो, 100 ग्राम की होतीं तो वो गोल्ड मेडल मैच खेल पातीं लेकिन उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा निकला और इसी वजह से उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया। कुश्ती में पहलवानों का वजन कुश्ती के मुकाबलों से पहले तोला जाता है। इसके अलावा पहलवान को 2 दिनों तक अपना वजन उसी कैटेगिरी में बरकरार रखना होता है लेकिन विनेश ऐसा ना कर सकीं। उनका वजन 52 किलो तक पहुंच गया था, जिसे घटाने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें असफलता ही हाथ लगी।