पटना: राजधानी पटना में आपराधिक वारदातों के साथ ही झपटमारों का आतंक भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन झपटमार लोगों के गले से सोने का चेन मोबाइल इत्यादि झपट कर भाग खड़े होते हैं। छिनतई की इन घटनाओं में मामले तो दर्ज होते हैं लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रह जाते हैं। अब राजधानी पटना से एक मामला सामने आया है जिसमें बिहार पुलिस का एक दारोगा ही झपटमारों का शिकार हो गए।
झपटमारों ने दारोगा के जेब से झपट्टा मर कर दो मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। घटना बीते तीन अक्टूबर की है जब बुद्धा कॉलोनी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के जेब से बाइक सवार दो झपटमारों ने दो मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना पटना के इको पार्क के समीप की है। पीड़ित सब इंस्पेक्टर के बयान पर सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस जांच में जुट गई।
यह भी पढ़ें- Patna में सोने का चेन पहनना मना है, अगर पहन लिया तो फिर…
मामले में पीड़ित दारोगा ने बताया कि वे अपनी पत्नी का दवा लेने के लिए कंकड़बाग गए थे और लौटने के दौरान जैसे ही वे इको पार्क के समीप पहुंचे बाइक सवार दो झपटमार उनके जेब से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने झपटमार का पीछा भी किया लेकिन वे काफी तेज गति से बाइक ले कर भाग निकले।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- सावधान! Patna की सड़कों पर नोटों के बंडल के साथ कोई दिखे तो हो जाएं सतर्क वरना हो सकते हैं….
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Police Police Police
Police
Highlights

