पलामू: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र और संचालन महासचिव दिनेश गुप्ता ने किया।
बैठक के दौरान अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए, यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि चूंकि सनातन धर्मावलंबियों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है, साथ ही पूरे देश में उत्सव का माहौल है, इसलिए, परिषद भी अपने आप को इससे अलग नहीं रखना चाहती।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी पूर्व सैनिक अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे मंदिर केंद्रित कार्यक्रम के सहभागी बनेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के रात सभी पूर्व सैनिक अपने-अपने घरों में भव्य दीपावली भी मनाएंगे।
एक निर्णय यह भी लिया गया कि पूर्व सैनिक अपने अपने क्षेत्र में स्थित विभिन्न शहीद स्मारकों पर दीप प्रज्वलित कर उन शूरवीरों को नमन करेंगे, जिनके सर्वस्व बलिदान के कारण आज हम आजादी के सांस ले रहे हैं।
पूर्व सैनिकों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के दिन विशेष रूप से “पांच दीपक” उन लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए भी जलाई जायेगी, जिनके लंबे संघर्ष और अतुलनीय बलिदान के कारण आज का यह शुभ दिन आया है।
आज के बैठक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र, महासचिव दिनेश गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष गयानंद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, उपाध्यक्ष गिरवर प्रजापति, सचिव मुक्तेश्वर कुमार, कॉर्डिनेशन अधिकारी रमन श्रीवास्तव, सम्मानित सदस्य रफीक अंसारी, अशोक कुमार दुबे,
बृज लाल वर्मा, अगस्त तिवारी, हरिहर तिवारी, कामाख्या नारायण सिंह इत्यादि की सहभागिता रही।