41.7 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

साइबर क्रा’इम का शि’कार हुआ पूर्व सैनिक, उड़ाया इतना रुपए, जानिए साइबर अप’राध से बचने के उपाय

नवादा : नवादा में इन दिनों साइबर क्राइम का खेल जोरों पर चल रहा है. इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगती है, और लोगों के खाते से हाईटेक तरीके से रुपये की निकासी हो जाती है.

ताजा मामला नवादा की है, जहां जिले के मेन रोड कादिरगंज निवासी रिटायर्ड फौजी विष्णुदेव प्रसाद के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. जिससे परेशान होकर रिटायर्ड फौजी विष्णुदेव प्रसाद ने लिखित सूचना एसबीआई ब्रांच नवादा एवं नगर थाना को दिया है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

साइबर क्राइम की शिकायत

देश मे बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुये सरकार ने लोगो की सुविधा हेतु ऑनलाइन वेबसाइट cybercrime.gov.in शुरू की है. जिसके माध्यम से आप अपने घर बैठे शिकायत दर्ज कर सकते है. ऑनलाइन वैबसाइट पर साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करने बाद आप उसका स्टेटस की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे, इसे साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल नाम दिया गया है. किसी भी अपराध की ऑनलाइन शिकायत करनें के बाद गृह मंत्रालय से मामला जांच के लिए प्रदेश पुलिस को भेज दिया जाता है, साथ ही इसकी निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया जाता है, जो समय-समय पर समीक्षा करनें के उपरांत इसकी रिपोर्ट मंत्रालय में भेजेगा.

साइबर अपराध से बचने के उपाय

  • अपने इंटरनेट बैकिंग और बैकिंग के लेन-देन का प्रयोग कभी भी किसी पब्लिक साइबर कैफे औऱ ना ही किसी भीड़भाड़ वाले जगहों पर न करे, जहां पर आपकी निजी जानकारी आसानी से चोरी हो सकती है.
  • इंटरनेट बैकिंग के अंतर्गत किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर से कदापि न करें, और ट्रांजेक्शन करनें के पश्चात ईमेल अकाउंट को लागआउट करना न भूलें. इस प्रकार के ब्राउजिंग के डाटा को उसके हिस्ट्री में जाकर डिलीट कर दें.
  • लॉग इन करने के बाद कंप्यूटर के द्वारा पूछे गये आप्शन जैसे कीप ओन लागिंग या पासवर्ड रिमेम्बर वाले लिंक पर क्लिक नहीं करें.
  • आप कभी अपने इन्टरनेट बैकिंग के यूजर नाम और अकाउंट मेल, उसके पासवर्ड, प्राइवेसी या सिक्यूरिटी के प्रश्न और उनके उत्तर और ओ.टी.पी को किसी नोटबुक, मोबाइल और लैपटाप में लिखना चाहिए.
  • आप अपने ईमेल अकाउंट के इन बाक्स में आये किसी बी स्पैम मेल को न तो ओपन करें और ना ही किसी अटैचमेंट को डाउनलोड करे.
  • अपने कंप्यूटर को एंटी-वायरस और एंटी-मैलवेयर साफ्टवेयर का यूज करें ताकि कंप्यूटर को वायरस अटैक से बचाया जा सके.
  • आप अपने कंप्यूटर, ईमेल अकाउंट औऱ अन्य प्रकार के इन्टरनेट ट्रांजेक्शन के लिए स्ट्रोंग पासवर्ड का प्रयोग करें, जो कि शब्दों और नंबरों से मिलकर बना हो.

रिपोर्ट : अनिल

सात राज्यों में साइबर स्पेशल टीम की छापेमारी, धनबाद और जामताड़ा से भी 6 गिरफ्तार

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles