उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई, अवैध विदेशी शराब से भरे ट्रक को पकड़ा

गयाजी : गयाजी जिले के डोभी थाना क्षेत्र में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान टीम ने ट्रक के चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया ट्रक BR-06GC-1889 नंबर का है, जिसके माध्यम से भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान उदय कुमार के रूप में हुई है

गिरफ्तार आरोपी की पहचान उदय कुमार (40 साल) राम मंदिर इनयातनगर रासुलपुर गोरौल वैशाली जिले के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब के परिवहन संबंधी स्पष्ट जानकारी देने से इनकार किया है। हालांकि, उत्पाद विभाग टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। जांच के दौरान ट्रक से 310 कार्टून विदेशी शराब, कुल 13,320 बोतलें बरामद की गई हैं। बरामद की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपए बताया जा रहा है। टीम ने शराब से लदे ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

सहायक आयुक्त उत्पाद ने कहा- पूरे प्रकरण में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए विस्तृत जांच की जा रही है

उत्पाद विभाग का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि इसके पीछे संगठित तस्करी गिरोह सक्रिय है, जिसकी पहचान की दिशा में अनुसंधान जारी है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि पूरे प्रकरण में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान पूरा होने के बाद आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार निगरानी और छापेमारी की जा रही है, जिससे तस्करों पर नकेल कसी जा सके।

इस सफल कार्रवाई में उत्पाद विभाग के कई अधिकारी व जवान शामिल थे

इस सफल कार्रवाई में उत्पाद विभाग के कई अधिकारी एवं जवान शामिल थे। छापेमारी दल में विजय कुमार, बंटी यादव, हलेंद्र कुमार (सअनिमनि), मद्य निषेध सिपाही, सैप बल एवं गृह रक्षक जवान सम्मिलित थे। टीम ने तकनीकी एवं स्थानीय सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उत्पाद विभाग की इस बड़ी उपलब्धि से शराब माफियाओं के नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है। विभाग का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियानों को और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा ताकि शराब तस्करी पर पूरी तरह नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

यह भी पढ़े : औरंगाबाद पुलिस ने 3.5 करोड़ की चोरी का किया सफल उद्भेदन, टार्जन–रमेश गैंग के 15 अपराधी गिरफ्तार…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img