पटना : पटना सिटी में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है। पटना सदर के इंस्पेक्टर मनोज कुमार रॉय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटना जिला के बाईपास थाना अंतर्गत इंद्रलोक मोहल्ले में परमेश्वर भवन नामक बोर्ड लगा हुआ भवन में गोदाम बना हुआ है। उसे भवन में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।
प्राप्त सूचना की पुष्टि करने के बाद मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त दीनबंधु के नेतृत्व में छापेमारी दल वहां पर पहुंची। जैसे ही टीम उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा गया कि एक मोटरसाइकिल पर दो लड़का द्वारा एक कार्टून में कुछ सामान लोड किया जा रहा हैं। शक आधार पर दोनों लड़का को रोका गया और छानबीन की गई तो कार्टून में रखे पैकेट में विदेशी शराब बरामद किया गया। मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लड़का की आलमगंज थाना क्षेत्र के काजी बाग मोहल्ला का रहने वाला है और दोनों का नाम रोहित कुमार है। दोनो की उम्र करीब 25 वर्ष है।
उमेश चौबे की रिपोर्ट