Saturday, August 30, 2025

Related Posts

जहरीली शराब से आठ मौत के बाद जागी उत्पाद विभाग की टीम, चला रही जागरूकता अभियान

Summary: मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बीते दिनों सरैया थाना क्षेत्र में 8 लोगों की शराब से हुई मौत के बाद जागरूकता अभियान में उत्पाद विभाग की टीम जुट गई है. सरैया और सकरा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा.

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बीते दिनों सरैया थाना क्षेत्र में 8 लोगों की शराब से हुई मौत के बाद जागरूकता अभियान में उत्पाद विभाग की टीम जुट गई है. सरैया और सकरा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर डीएम ने तीन वाहनों को हरी झंडी दिखायी है.

मुज़फ्फरपुर के सरैया में हुई जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत के बाद अब शराब धंधेबाजों के सिंडिकेट को ध्वस्त करने को एक अभियान तेज कर दिया गया है. इस घटना के बाद एक विशेष आपरेशन चलाकर सिंडिकेट में शामिल हुए धंधेबाजों पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी गई है. दूसरी ओर धंधेबाजों की गिरफ्तारी के साथ स्पीडी ट्रायल से भी सजा दिलाने की कवायद भी की जाएगी. इसके लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है.

उत्पाद की टीम ने सूचना संग्रह कर सरैया थाना क्षेत्र और सकरा थाना के क्षेत्र आसपास के इलाके में विशेष छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं आठ मौतों के बाद मुजफ्फरपुर के जिला प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टुटी है. रविवार को जिला के मधनिषेध विभाग द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा तीन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सरैया और सकरा के क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है. जिलाधिकारी का कहना है कि जन जागरूकता से ही शराबबंदी अभियान को सफल बनाया जा सकता है.

रिपोर्ट : विशाल

जहरीली शराब से 13 की मौत के बाद अब छोटी पहाड़ी गांव में मंडराने लगा घर धवस्त किए जाने का खतरा

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe