कार्यकारी सभापति ने 207वें सत्र से पूर्व बुलाई सर्वदलीय बैठक

कार्यकारी सभापति ने 207वें सत्र से पूर्व बुलाई सर्वदलीय बैठक

पटना : 207वें सत्र से पूर्व बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में 207वें सत्र के सुगम एवं सफल संचालन पर चर्चा की गई। कार्यकारी सभापति ने सभी दलों के नेताओं से आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सार्थक सहयोग देने की बात कही। साथ हीं उन्होंने कहा की उच्च सदन की अपनी एक गरिमा होती है, जिसका सम्मान सभी सदस्यों को करनी चाहिए। आसन का हमेशा यह प्रयास होता है कि सदन निष्पक्ष रूप से नियम एवं संसदीय प्रक्रियाओं से संचालित हो।

उक्‍त बैठक में संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल संजय कुमार सिंह, मुख्‍य सचेतक विरोधी दल डा. सुनिल कुमार सिंह, बिहार विधान परिषद् के मा. सदस्‍य प्रो. (डा.) राम वचन राय, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, नवल किशोर यादव, डॉ. मदन मोहन झा, डॉ. अजय कुमार सिंह, शशि यादव एवं बिहार विधान परिषद् के सचिव अखिलेश कुमार झा उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Breaking : मुख्यमंत्री ‘लॉ एंड आर्डर’ को लेकर कर रहे हैं समीक्षा बैठक

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: