पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां रूपसपुर इलाके में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। रंजन कुमार नागेंद्र राय का भतीजा बताया जाता है। नागेंद्र राय की आवास से ही इसकी गिरफ्तारी की गई है। पश्चिमी सिटी एसपी राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर इस घटना की जानकारी दी।
इस मामले में पदाधिकारी के परिजनों की तरफ से अटेंप्ट टू मर्डर केस दर्ज कराया गया है। जिसमें नागेंद्र राय के बेटे तनुज यादव और नयन यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पटना पुलिस ने दावा किया है कि अगर फरार चल रहे तनुज यादव और नयन यादव की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनके घर में कुर्की की जाएगी। पटना पुलिस उसने इस मामले में किसी भी तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप से इनकार किया है। हालांकि उसकी दवा है की नागेंद्र राय के बेटों की तरफ से भी काउंटर फिर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट