नवादा: नवादा में अखिल भारतीय मूल अति पिछड़ा दलित समागम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिले के चिकित्सक डॉ के पी सिंह ने की जबकि मंच संचालन कमलेश शैनी ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कह अकि सबसे बड़ी आबादी मूल अति पिछड़ा दलित समाज की है फिर भी यह समाज मूल रूप से सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक और आर्थिक दृष्टिकोण से काफी पीछे है। इस समाज को बंधुआ मजदूर की तरह बंधुआ वोटर के तौर पर इस्तेमाल किया गया। Voter Voter Voter Voter
इस चुनावी वर्ष में अति पिछड़ा और दलित समाज मिल कर चुनावी क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। वहीं डॉ के पी सिंह ने कह अकी आजादी के 78 वर्षों बाद भी वंचित शोषित मूल अति पिछड़ा समाज को उचित मां सम्मान अधिकार नहीं मिला है। इस दौरान उन्होंने 19 मई से पटना के गर्दनीबाग कर्पूरी अनशन सत्याग्रह शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सत्याग्रह राजधानी पटना से होते हुए जिला एवं प्रखंड स्तर तक पहुंचेगा। समारोह में कांग्रेस के दलित युवा नेता आजाद पासवान एवं योगी राजवंशी को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें – Gaya में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की सभा आयोजित
इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी अनवर भट्ट, भोला सिंह चन्द्रवंशी, मिथिलेश चौहान, रामरतन सिंह, अरविन्द अदरखी, रंजीत सिंह, नागेंद्र सिंह, अनिल मंडल, मिलन सिंह चन्द्रवंशी, मनीष चौहान रौशन चौहान, बन्टी केवट, पंकज शर्मा, नन्दु राजवंशी, अजय सिंह, संतोष सिंह श्याम सुन्दर सिंह छोटे लाल मालाकार, प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Name बदल लेला से सोच…, दीपा मांझी ने तेज प्रताप और तेजस्वी की पत्नी को…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट