गिरिडीह. जिले के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु सदर अस्पताल में गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही और अनदेखी का एक और मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल में परिजनों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जमकर बवाल काटा।
बताया जा रहा है कि महिला सुबह से लेकर रात तक प्रसव पीड़ा से कराहती रही। इसके बावजूद न तो किसी डॉक्टर और न ही किसी स्टाफ ने उसकी सुध ली। सूचना पाकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
उनके हंगामा करने के बाद डॉक्टर पहुंचे और गर्भवती महिला का इलाज शुरू किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने बताया कि इसकी शिकायत सिविल सर्जन गिरिडीह और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी की गई है।
नमन नवनीत की रिपोर्ट
 























 














