शेखपुरा: खेत के पटवन के लिए कुआं से मोटर निकालने के दौरान एक किसान की मौत हो गई जबकि एक अन्य बेहोश हो गए जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां थाना क्षेत्र के गब्बे गांव की है जहां खेत में पटवन के लिए मोटर निकालने के क्रम में जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के राजकुमार सिंह और उनके पुत्र धीरज कुमार खेत में कुआं में मोटर निकालने गए थे इसी दौरान जहरीली शराब से उनकी मौत हो गई जबकि उनका पुत्र बेहोश हो गया।
परिजनों ने बताया कि बोरिंग खराब होने के कारण खेत पटवन में परेशानी हो रही थी जिसके बाद दोनों पिता पुत्र गए। मृतक मोटर निकालने के लिए कुआं में उतर गए।काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकले तो पुत्र भी नीचे उतरा और जहरीली गैस की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने राजकुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि धीरज का इलाज जारी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Purnea Airport का रास्ता हुआ साफ, सीएम पूर्णिया पहुंच कर…
शेखपुरा से कुमार सुबिद की रिपोर्ट
Motor Pump Motor Pump
Motor Pump