रांची पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, आंदोलन की बरसी पर जाएंगे नेतरहाट

रांची पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, आंदोलन की बरसी पर जाएंगे नेतरहाट

रांची : रांची पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, आंदोलन की बरसी पर जाएंगे नेतरहाट- किसान आंदोलन के

नेता राकेश टिकैत सोमवार को रांची पहुंचे.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे राकेश टिकैत का जनसंघर्ष समिति लातेहार गुमला के

केन्द्रीय सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर और टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.

वे नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में जन संघर्ष समिति लातेहार

गुमला के 28 सालों से चल रहे आंदोलन की बरसी में शामिल होने आये हैं.

राकेश टिकैत के साथ उनके सचिव भी रांची पहुंचे है. एयरपोर्ट से राकेश टिकैत, डा. कामिल बुल्के पथ स्थित सोशल डेवलपमेंट सेंटर एसडीसी गये. जहां आदिवासी परपंरानुसार जनसंघर्ष समिति की महिलाओं ने हाथ धोकर उनका स्वागत किया.

आदिवासी और मूलवासियों को करेंगे संबोधित

मालूम हो किसान नेता राकेश टिकैत मंगलवार को लातेहार नेतरहाट टुटुआपानी जोकीपोखर जायेंगे. जहां नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में 28 सालों से चल रहे आंदोलन की बरसी में जमा होंगे, जहां हजारों आदिवासी और मूलवासियों को संबोधित करेंगे.

किसानों के हितों की हो रक्षा

राकेश टिकैत ने कहा कि झारखंड उनकी पहली यात्रा है. यहां का मौसम भी अच्छा है. झारखंड में खनिज होते हुये भी कैसे यहां के आदिवासी गरीब हैं? उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा सबसे अहम मुद्दा है.

आंदोलन के बारे में जेराल्ड कुजूर ने दी जानकारी

इसके बाद नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ चल रहे आंदोलन के आंदोलनकारियों के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने आंदोलन की पृष्ठभूमि और इतिहास के बारे टिकैत को अवगत कराया. एसडीसी में हुई छोटी बैठक में राकेश टिकैत खान खनिज से हो रहे विस्थापन पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि झारखंड में किसानों के अधिकारों और गरीब, दलित, पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना केन्द्र व राज्य सरकार की जिम्मेवारी बनती है.

रिपोर्ट: शाहनवाज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *