औरंगाबाद : इन दिनों बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म होते दिख रही है और अपराधी की मंसूबे सतवे आसमान
पर है घटना है। बिहार के औरंगाबाद का जहां बेवकूफ अपराधी बने दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ा कर किस को
गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना माली थाना क्षेत्र के बिसाही गांव की है। जिसके लेकर आज पूरे जिला में सनसनी
फैल गई है। बता दें कि अपराधियों ने दिनदहाड़े एक 75 वर्षीय किसान जगदीश यादव की गोली मारकर हत्या कर डाली।
जैसे ही परिजनों को मौत की जानकारी हुई घर में कोहराम मच गया और परिवारवालों का रोते-रोते बुरा हाल है।
परिजनो ने हत्या की सूचना माली थाना माली थाना को दिया।
किसान की गोली मारकर हत्या
सूचना मिलते ही माली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। घटना की तहकीकात में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बताया जारहा है की बिसाही गांव के जगदीश यादव के एक विक्षिप्त पोते को गांव के ही शंकर
यादव, अखिलेश यादव और हरी यादव लाठी डंडे से पीट रहे थे। तभी गाय को बांध रहे जगदीश यादव पोते की
आवाज सुनकर मौके पर दौड़े और अपने पोते को बचाने लगे। तभी गुड्डू यादव पिन्टू यादव ने जगदीश यादव
को मारने लगा जब अपनी जान बचाकर जगदीश यादव भगने लगे। उन्हें दौड़ाते हुए सटाकर गोली मार दी
जिससे मौके पर ही जगदीश यादव की मौत हो गई।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
अररिया में पत्रकार की हत्या के विरोध में औरंगाबाद के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि